भुता क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाईकर्मी पर डॉक्टर बनकर दवा देने के बहाने युवती से छेड़खानी करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने मामले की तहरीर दी है। घटना वाले दिन अस्पताल केंद्र पर अवकाश था, लेकिन सफाईकर्मी ने अस्पताल खोल रखा था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक ही भवन में यूनानी अस्पताल भी है। बुधवार को एक युवती पथरी की दवा लेने पहुंची। अवकाश होने के कारण डॉक्टर व फार्मासिस्ट मौजूद नहीं थे। सफाई कर्मी अस्पताल में था। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
बरेली•Feb 13, 2025 / 03:40 pm•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / डॉक्टर बताकर सफाई कर्मचारी ने युवती को कमरे में दबोचा, मुकदमा दर्ज, जाने मामला