scriptडॉक्टर बताकर सफाई कर्मचारी ने युवती को कमरे में दबोचा, मुकदमा दर्ज, जाने मामला | Patrika News
बरेली

डॉक्टर बताकर सफाई कर्मचारी ने युवती को कमरे में दबोचा, मुकदमा दर्ज, जाने मामला

भुता क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाईकर्मी पर डॉक्टर बनकर दवा देने के बहाने युवती से छेड़खानी करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने मामले की तहरीर दी है। घटना वाले दिन अस्पताल केंद्र पर अवकाश था, लेकिन सफाईकर्मी ने अस्पताल खोल रखा था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक ही भवन में यूनानी अस्पताल भी है। बुधवार को एक युवती पथरी की दवा लेने पहुंची। अवकाश होने के कारण डॉक्टर व फार्मासिस्ट मौजूद नहीं थे। सफाई कर्मी अस्पताल में था। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

बरेलीFeb 13, 2025 / 03:40 pm

Avanish Pandey

बरेली। भुता क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाईकर्मी पर डॉक्टर बनकर दवा देने के बहाने युवती से छेड़खानी करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने मामले की तहरीर दी है। घटना वाले दिन अस्पताल केंद्र पर अवकाश था, लेकिन सफाईकर्मी ने अस्पताल खोल रखा था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक ही भवन में यूनानी अस्पताल भी है। बुधवार को एक युवती पथरी की दवा लेने पहुंची। अवकाश होने के कारण डॉक्टर व फार्मासिस्ट मौजूद नहीं थे। सफाई कर्मी अस्पताल में था। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस को देख दीवार कूदकर भाग आरोपी

भुता क्षेत्र के ग्राम अहिरौला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संयुक्त यूनानी दवा केंद्र है। यहां तैनात सफाई कर्मचारी राजेश कुमार ने खुद को डॉक्टर बताकर युवती को दवा देने के बहाने कमरे में ले जाकर छेड़खानी की। यूनानी अस्पताल में बुधवार को युवती पथरी की दवा लेने गई, लेकिन अवकाश होने के कारण डॉक्टर नहीं पहुंचे थे। वहां उसे सफाई कर्मी राजेश कुमार अस्पताल में मिला, उसने खुद को डॉक्टर बताते हुए उसे दवा देने के बहाने कमरे में बुलाकर उससे छेड़खानी करने लगा। विरोध करने और शोर मचाने पर धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़िता ने यूपी 112 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को देख वह दीवार कूद कर भाग गया। पीड़िता ने परिजनों को सूचना देकर उनके साथ थाना भुता आकर सफाई कर्मी राजेश कुमार के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

डॉक्टरों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

डॉक्टर अनम खान ने बताया कि अचानक अवकाश का आदेश आया था, जिसकी जानकारी स्टॉफ को नहीं थी, इसीलिए एक घंटे के लिए अस्पताल खोला गया। युवती के साथ छेड़खानी करने का मामला संज्ञान में आया है। राजेश सफाईकर्मी के पद पर तैनात है। इसके विरुद्ध जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस विषय में क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डॉ. अब्बास ने बताया कि अभी-अभी मामला संज्ञान में आया है। अगर सफाईकर्मी ने ऐसा कृत्य किया है तो उसके विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / डॉक्टर बताकर सफाई कर्मचारी ने युवती को कमरे में दबोचा, मुकदमा दर्ज, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो