scriptलखीमपुर खीरी के युवक को जहरखुरानी गिरोह ने लूटा, गांधी उद्यान गेट पर फेंककर भागे, पुलिस कर रही जांच | Patrika News
बरेली

लखीमपुर खीरी के युवक को जहरखुरानी गिरोह ने लूटा, गांधी उद्यान गेट पर फेंककर भागे, पुलिस कर रही जांच

लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले के युवक को जहरखुरानी गिरोह ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। नशे की हालत में होने पर आरोपी सुधीर को गांधी उद्यान के पास छोड़कर फरार हो गए। उसके पास मौजूद रुपये, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और डेबिट कार्ड भी लूट लिया।

बरेलीFeb 04, 2025 / 01:38 pm

Avanish Pandey

बरेली। लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले के युवक को जहरखुरानी गिरोह ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। नशे की हालत में होने पर आरोपी सुधीर को गांधी उद्यान के पास छोड़कर फरार हो गए। उसके पास मौजूद रुपये, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और डेबिट कार्ड भी लूट लिया।

मनौना धाम मंदिर के दर्शन करने जा रहा था युवक

लखीमपुर खीरी जिले के गांव झासियां निवासी 25 वर्षीय सुधीर के अनुसार वह शनिवार शाम अपने गांव से बरेली के आंवला स्थित मनौना धाम मंदिर में खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए निकला था। सोमवार को जब वह ऑटो से घर लौट रहा था, तभी ऑटो में पहले से मौजूद जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उससे बातचीत कर दोस्ती कर ली। इसके बाद उन्होंने उसे नशीला कोल्ड ड्रिंक पिला दिया, जिससे सुधीर बेहोश हो गया।

पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने के बाद सुधीर के परिवार के लोग भी बरेली पहुंचे। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जहरखुरानी गिरोह की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Bareilly / लखीमपुर खीरी के युवक को जहरखुरानी गिरोह ने लूटा, गांधी उद्यान गेट पर फेंककर भागे, पुलिस कर रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो