सरकार से मृतक और घायलों की सूची जारी करने की अपील
मंगलवार को चौकी चौराहा स्थित गांधी पार्क में कांग्रेसियों ने महाकुंभ में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफ़ाक सकलैनी ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम प्रयागराज में हुई भगदड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हताहत हुए, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक ना तो मृतकों की सूची जारी की और ना ही घायलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई सहयोग नहीं किया जा रहा। महानगर कांग्रेस कमेटी ने भी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मृतकों की सूची जारी करने की मांग की। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों और घायलों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाए।
ये कांग्रेस नेता रहे मौजूद
इस दौरान प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा, पूर्व चेयरमैन इलयास अंसारी, कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, सुरेश बाल्मीकि, जिया उर रहमान, उल्फत सिंह कठेरिया, हरीश गंगवार, तीरथ मधुकर, पाकिजा खान, धीरज मधुकर, मो. जकी, ईमरान खान एडवोकेट, सतीश चंद्रा, मुकेश बाल्मीकि, विनोद कुमार, फरहान खान, कमरुद्दीन सैफी, अनिल देव शर्मा, मो. परवेज, आबिद हुसैन एडवोकेट, विजय सिंह मसीह आदि कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। इसके अलावा, पूर्व जिला प्रवक्ता राज शर्मा, पीसीसी सदस्य कांग्रेस योगेश जौहरी, सुरेंद्र सोनकर, सर्वत हुसैन हाशमी, मसूद अली पीरजादा, इस्लाम खान डायरेक्टर, पप्पू सागर, यासीन चौधरी, जीशान अली, रवि कश्यप मुन्नालाल फौजी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।