scriptआंवला सांसद के प्रतिनिधि पर हमला, लूटपाट का आरोप, जांच के आदेश | Patrika News
बरेली

आंवला सांसद के प्रतिनिधि पर हमला, लूटपाट का आरोप, जांच के आदेश

समाजवादी पार्टी नेता व आंवला से सांसद नीरज मौर्य के प्रतिनिधि अनुज मौर्य पर मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने हमला कर लूटपाट की। अनुज मौर्य का आरोप है कि हमलावर उनका मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए। जब वह शिकायत दर्ज कराने सुभाषनगर थाना पहुंचे, तो वहां मौजूद दरोगा ने उन्हें धमकाया और लूट की शिकायत दर्ज कराने के बजाय गुमशुदगी की तहरीर देने का दबाव बनाया।

बरेलीFeb 19, 2025 / 09:07 pm

Avanish Pandey

बरेली। समाजवादी पार्टी नेता व आंवला से सांसद नीरज मौर्य के प्रतिनिधि अनुज मौर्य पर मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने हमला कर लूटपाट की। अनुज मौर्य का आरोप है कि हमलावर उनका मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए। जब वह शिकायत दर्ज कराने सुभाषनगर थाना पहुंचे, तो वहां मौजूद दरोगा ने उन्हें धमकाया और लूट की शिकायत दर्ज कराने के बजाय गुमशुदगी की तहरीर देने का दबाव बनाया। इस रवैये से नाराज अनुज मौर्य ने अब एक्स (ट्विटर) पर उच्च अधिकारियों से शिकायत की।

दरोगा ने धमकाया, दर्ज कराई गुमशुदगी की तहरीर

अनुज मौर्य के अनुसार मंगलवार रात जब वह सिटी श्मशान भूमि रोड, किला के पास पहुंचे तो कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने उनका पीछा कर घेर लिया। इसके बाद उन पर हमला कर मोबाइल और पैसे लूट लिए। उन्होंने जब सुभाषनगर थाने में लूट की तहरीर दी, तो दरोगा ने उन्हें धमकाया और कहा कि गुमशुदगी की तहरीर दो, वरना अंजाम भुगतना होगा। पुलिस के दबाव में आकर उन्होंने चोरी की तहरीर दी, लेकिन अब तक रिपोर्ट दर्ज होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पुलिस पर गंभीर आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

अनुज मौर्य ने आरोप लगाया कि थानों में पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। पुलिस पीड़ितों को डराने-धमकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, “अगर एक नेता का प्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता का क्या होगा। अनुज मौर्य द्वारा सोशल मीडिया पर शिकायत करने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Hindi News / Bareilly / आंवला सांसद के प्रतिनिधि पर हमला, लूटपाट का आरोप, जांच के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो