सरकारी कार्यों का पैसा निकलवाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गुरुवार को बदायूं के बिसौली ब्लॉक के सचिव विनीत कुमार सक्सेना को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बिसौली के गांव वसई निवासी पूर्व प्रधान की पत्नी द्वारा गांव में सीसी सड़क निर्माण और प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प कार्य कराया गया था। जिसका भुगतान नहीं हुआ था। पूर्व प्रधान ने इस मामले में सचिव से बात की तो उसने रिश्वत की डिमांड की थी।
कार्यालय के बाहर बुलाकर ले रहा था रुपये, टीम ने दबोचा
पीड़ित अखिलेश कुमार पाठक ने एंटी करप्शन से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद गुरुवार यह कार्रवाई की गई। एंटी करप्शन की टीम ने विकास खंड बिसौली परिसर में कार्यालय के बाहर विनीत कुमार सक्सेना को दोपहर 1:15 बजे 10 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एंटी करप्शन के प्रभारी प्रवीण सान्याल द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि सचिव ने सरकारी कार्यों के भुगतान दिलाने के बदले रिश्वत मांगी थी। गुरुवार को रकम लेते समय सचिव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी सचिव पर बदायूं के थाना बिनावर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।