गाड़ी के सामने से हटने को कहने पर हुए आगबबूला
किला के बाकरगंज निवासी अंकित ने बताया कि वह नगर निगम में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी चलाता है। बुधवार को वह किला निगम के गैरिज पर गाड़ी खड़ी करने जा रहा था। तभी रास्ते में बाकरगंज के शिवम और कुनाल उसकी गाड़ी के सामने आ गए। उसने सामने से हटने के लिए कहा तो इतने में वह आगबबूला हो गए, और उसके साथ मारपीट करने लगे। स्थानीय लोगों के मदद से कर्मचारी अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया।
कर्मचारी के मेडिकल के आधार पर लिखी गई एफआईआर
किला पुलिस ने बताया कि कर्मचारी का मेडिकल कराने के बाद आरोपी शिवम और कुनाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु करने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द की आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।