scriptबरेली से जागेश्वर जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में पलटी, 4 की हालत गंभीर  | Car of devotees going from Bareilly to Jageshwar overturns in ditch, condition of 4 critical | Patrika News
बरेली

बरेली से जागेश्वर जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में पलटी, 4 की हालत गंभीर 

उत्तर प्रदेश के बरेली से जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटना के चपेट में आ गई। कार सवार सात लोगों में से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

बरेलीJan 01, 2025 / 04:58 pm

Nishant Kumar

बरेली

बरेली

उत्तर प्रदेश के बरेली से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बाड़ी छेना में हुआ। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना एसडीआरफ को दी। सरियापानी पोस्ट के एसडीआरफ निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। 

कैसे हुई दुर्घटना ? 

बरेली से जागेश्वर अल्मोड़ा जा रहे श्रदालुओं की कार UP 16EK 2368 का ड्राइवर स्टेरिंग व्हील पर अपना नियंत्रण कहि दिया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर 65 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार सवार सात लोगों में से 2 लोग रोड हैड तक आ गए थे। 3 लोगों को हल्की चोटें आई हैं जबकि अन्य चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी, इंस्टा पर लिखा- अल्लाह इज ग्रेट, तुम सब अपराधी हो…1000 हिंदुओं को मारेंगे

दुर्घटनाग्रस्त लोगों की हुई पहचान 

उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले अमरनाथ के पुत्र अमर शर्मा (52 साल), अंकित शर्मा (35 साल) और आशु शर्मा (32 साल) ; नोएडा के रहने वाले मोहनलाल के पुत्र सुरेश शर्मा (35 साल), यतेंद्र शर्मा के बेटे दीपक शर्मा (28 साल) और ध्रुवेंद्र शर्मा के बेटे प्रदीप शर्मा (35 साल) हादसे के शिकार हुए हैं। 

Hindi News / Bareilly / बरेली से जागेश्वर जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में पलटी, 4 की हालत गंभीर 

ट्रेंडिंग वीडियो