scriptपुलिस अधिकारी बनकर अपराधियों ने महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 2.68 लाख की ठगी | Patrika News
बरेली

पुलिस अधिकारी बनकर अपराधियों ने महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 2.68 लाख की ठगी

साइबर ठगों ने महिला को वीडियो कॉल करके डिजिटल अरेस्ट कर लिया। महिला के बैंक खाते में असामाजिक तत्वों की फंडिंग का डर दिखाकर दो लाख 68 हजार 888 रुपये ठग लिए।

बरेलीDec 29, 2024 / 07:32 pm

Avanish Pandey

बरेली। साइबर ठगों ने महिला को वीडियो कॉल करके डिजिटल अरेस्ट कर लिया। महिला के बैंक खाते में असामाजिक तत्वों की फंडिंग का डर दिखाकर दो लाख 68 हजार 888 रुपये ठग लिए। महिला ने कैंट थाने में साइबर अपराधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

वीडियो कॉल पर महिला को हड़काया

कैंट की एमईएस कॉलोनी निवासी ऐवरीन ज्योति ल्यूक ने बताया कि 16 दिसंबर को शाम 5 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उसने ने स्वयं को फेडेक्स कोरियर सेवा का प्रतिनिधि बताया और कहा कि उनके नाम से मुंबई से सिंगापुर भेजे गए एक अवैध कोरियर के बारे में जानकारी मिली है। कॉलर के पास उनके आधार कार्ड का विवरण, हाल की यात्रा जानकारी, पैन कार्ड नंबर सहित अन्य कई व्यक्तिगत जानकारी उपलब्ध थी।

महिला से तीन बार में ठगे गए रुपये

उन्होंने कॉलर से कहा कि वह हैदराबाद में हूं तो उसने जोर देकर कहा कि उसकी पहचान का दुरुपयोग किया जा रहा है और उसकी डिटेल साइबर अपराध विभाग से जोड़ दी गई है। इसके बाद वीडियो कॉल के दौरान पुलिस अधिकारी बनकर एक व्यक्ति ने कहा कि उसके खाते में फंडिंग का मामला चल रहा है और जांच के लिए उसे डिजिटल गिरफ्तारी में रखा गया है। उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के सत्यापन के नाम पर कई लेनदेन के लिए मजबूर किया गया, जिससे वह डर गईं। कॉलर ने कहा कि यह एक अस्थाई प्रक्रिया है। सत्यापन के बाद उनसे ली गई रकम उन्हें वापस कर दी जाएगी। इसके बाद तीन बार में उनसे रुपये ठग लिए गए।

Hindi News / Bareilly / पुलिस अधिकारी बनकर अपराधियों ने महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 2.68 लाख की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो