अभियान के तहत हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एसपी ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रामाधार उर्फ धरुआ कजंड, निवासी ग्राम सराय साधौ थाना जलालाबाद के रूप में हुई है। वह वर्ष 1992 में राजवीर और अन्य के खिलाफ दर्ज लूट के मुकदमे में फरार था।
कैसे पकड़ा गया अपराधी
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर मौजूद है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसके घर दबिश दी। वहां आरोपी साधु के वेश में पाया गया। वारंट दिखाकर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। रामाधार उर्फ धरुआ ने 32 साल तक पुलिस से बचने के लिए साधु का वेश धारण किया था। इस दौरान वह अलग-अलग जगहों पर छिपकर रहा, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस का बयान
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया, “अभियुक्त 1992 से फरार था। पुलिस ने स्थानीय सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।”