scriptबैंक ऑफ़ बड़ौदा में मारपीट, हुआ पथराव, आस पास की कई दुकानें क्षतिग्रस्त, जाने मामला | Patrika News
बरेली

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मारपीट, हुआ पथराव, आस पास की कई दुकानें क्षतिग्रस्त, जाने मामला

मढ़ीनाथ की बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा में दो युवकों में मारपीट हो गई। मारपीट शुरू होते ही बैंक के कर्मियों ने दोनों युवकों को बाहर भेज दिया। इसके बाद बैंक के बाहर दोनों युवक आपस में पथराव करने लगे।

बरेलीDec 20, 2024 / 11:29 pm

Avanish Pandey

बरेली। मढ़ीनाथ की बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा में दो युवकों में मारपीट हो गई। मारपीट शुरू होते ही बैंक के कर्मियों ने दोनों युवकों को बाहर भेज दिया। इसके बाद बैंक के बाहर दोनों युवक आपस में पथराव करने लगे। इससे आसपास की दुकानों के शीशे व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जांच शुरू कर दी है।

लाइन में लगने के चक्कर में हुई कहासुनी, बैंक में ही मारपीट शुरू

सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ की बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा में लाइन में लगने के चक्कर में दो युवकों में आपस में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई की दोनों ने बैंक के अंदर ही मारपीट शुरू कर दी। प्रबंधक और बैंक के कर्मचारियों ने दोनों को बैंक से बाहर कर दिया। बैंक के बाहर आते ही दोनों युवक आपस में पथराव करने लगे। इससे आसपास की दुकानों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

आरोपियों के खिलाफ किसी ने नहीं दी है तहरीर

इंस्पेक्टर सुभाष नगर का कहना है कि कैसे संचालक से झगड़ा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक पत्थर मारते हुए दिखाई दे रहा है। अभी किसी भी व्यक्ति ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर नहीं दी है, न ही बैंक की ओर से किसी तरह की कार्रवाई की गई है। अगर किसी भी व्यक्ति की तरफ से तहरीर दी जाती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मारपीट, हुआ पथराव, आस पास की कई दुकानें क्षतिग्रस्त, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो