scriptबरेली में अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा, लाखों की दवाएं जब्त, संचालक गिरफ्तार | Patrika News
बरेली

बरेली में अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा, लाखों की दवाएं जब्त, संचालक गिरफ्तार

जिले में अवैध दवा विक्रेताओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत औषधि विभाग और पुलिस ने बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर में बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की।

बरेलीDec 21, 2024 / 09:11 am

Avanish Pandey

बरेली। जिले में अवैध दवा विक्रेताओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत औषधि विभाग और पुलिस ने बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर में बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान 55 हजार रुपये मूल्य की दवाएं जब्त की गईं और तीन दवाओं के नमूने जांच के लिए लिए गए। इस कार्रवाई से स्थानीय दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।

औषधि निरीक्षकों की कार्रवाई

सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश पर औषधि निरीक्षक राजेश कुमार और अनामिका अंकुर जैन ने शुक्रवार को पुलिस बल के साथ एजाज नगर गौटिया कब्रिस्तान के पास संचालित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। स्टोर संचालक सगीर अहमद, पुत्र शहजादे हुसैन, मौके पर मौजूद था। पूछताछ में वह मेडिकल स्टोर का वैध लाइसेंस नहीं दिखा सका। स्टोर अवैध रूप से संचालित हो रहा था।

दवाओं की जब्ती और जांच

औषधि निरीक्षकों ने स्टोर में रखी दवाओं में से तीन दवाओं के नमूने जांच के लिए लिए, जिन्हें लखनऊ स्थित राजकीय प्रयोगशाला भेजा जाएगा। करीब 55,000 रुपये मूल्य की सभी दवाओं को जब्त कर सील कर दिया गया।

नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद और मामले की जांच पूरी होने पर स्टोर संचालक सगीर अहमद के खिलाफ सक्षम न्यायालय में मामला दर्ज किया जाएगा।
“जिले में अवैध दवा विक्रेताओं के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी,” – राजेश कुमार, औषधि निरीक्षक, बरेली।

Hindi News / Bareilly / बरेली में अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा, लाखों की दवाएं जब्त, संचालक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो