scriptगोवंशों की मौत: सचिव सस्पेंड, प्रधान के पति समेत पांच पर केस, सांसद और मंत्री आमने-सामने | Patrika News
बरेली

गोवंशों की मौत: सचिव सस्पेंड, प्रधान के पति समेत पांच पर केस, सांसद और मंत्री आमने-सामने

मझगवां ब्लॉक के अन्तपुर गांव के मजरा भोजपुर की अस्थाई गोशाला में ठंड और भूख से चार गोवंशों की मौत के बाद प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई। डीएम और सीडीओ ने गोशाला का दौरा कर निरीक्षण किया।

बरेलीJan 09, 2025 / 04:44 pm

Avanish Pandey

बरेली। मझगवां ब्लॉक के अन्तपुर गांव के मजरा भोजपुर की अस्थाई गोशाला में ठंड और भूख से चार गोवंशों की मौत के बाद प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई। डीएम और सीडीओ ने गोशाला का दौरा कर निरीक्षण किया। लापरवाही पर ग्राम सचिव, प्रधान के पति और केयर टेकर्स समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। सचिव शशि शेखर को सस्पेंड कर दिया गया।

संबंधित खबरें

गायों को ठंड से बचाने के लिए नहीं की गई थी पर्याप्त व्यवस्था

डीएम रविंद्र कुमार और सीडीओ जग प्रवेश ने निरीक्षण में पाया गया कि गोशाला में गायों को ठंड से बचाने के लिए सिंगल लेयर त्रिपाल लगाया गया था, जिससे ठंडी हवा को रोकने की व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी। गायों के पास चारा और उचित इंतजाम नहीं थे। डीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और बीडीओ को डबल लेयर त्रिपाल लगाने, हरा चारा मुहैया कराने और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 09 जनवरी 2025

लापरवाही के लिए दोषियों पर केस

जांच में ग्राम प्रधान विनीता देवी के पति किशन, सचिव शशि शेखर और गोशाला के केयर टेकर्स की लापरवाही से गोवंशों की मौत होना पाया गया। बीडीओ अनुज की शिकायत पर इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही सचिव शशि शेखर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।

गायों की संख्या और वित्तीय अनियमितता की जांच

निरीक्षण के दौरान गोशाला में 149 पंजीकृत गायों में से केवल 121 मौजूद पाई गईं। चार गायों की मौत के बाद यह संख्या और कम हो गई। डीएम ने गोशाला में वित्तीय गड़बड़ियों की आशंका जताते हुए परियोजना निदेशक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव को पिछले छह महीनों का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। चोकर और अन्य सामग्री की खरीद से संबंधित रिकॉर्ड भी मांगा गया है।

ब्लॉक स्तर पर जांच कमेटी का गठन

मझगवां ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह ने भोजपुर की घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र की सभी 16 गोशालाओं की जांच के लिए एक ब्लॉक स्तरीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी सभी गोशालाओं की स्थिति और प्रबंधन की समीक्षा करेगी।

सांसद और मंत्री आमने-सामने

आंवला सांसद नीरज मौर्य ने प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गोशालाओं में चारे और दवाइयों के नाम पर बड़े पैमाने पर घोटाले हो रहे हैं। उन्होंने मंत्री पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। सांसद ने कहा कि यदि सही जांच हो, तो मंत्री ही इन अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार पाए जाएंगे।

मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने गोशाला की घटना पर कड़ी नाराजगी जताई और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए निराश्रित गोवंश प्राथमिकता हैं, और सभी गोशालाओं में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर गोशाला में ठंडी हवा से बचाने के लिए अलाव और त्रिपाल लगाई जाए।

आगे की कार्रवाई

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। जांच जारी है, और दोषी पाए जाने पर ग्राम प्रधान विनीता देवी के वित्तीय अधिकार भी सीज किए जा सकते हैं।

Hindi News / Bareilly / गोवंशों की मौत: सचिव सस्पेंड, प्रधान के पति समेत पांच पर केस, सांसद और मंत्री आमने-सामने

ट्रेंडिंग वीडियो