scriptडॉक्टर के घर से हीरे और सोने की अंगूठी गायब, महिला केयरटेकर ने की चोरी, धमकी का भी आरोप, मुकदमा दर्ज | Diamond and gold ring missing from doctor's house, female caretaker reported it, case filed | Patrika News
बरेली

डॉक्टर के घर से हीरे और सोने की अंगूठी गायब, महिला केयरटेकर ने की चोरी, धमकी का भी आरोप, मुकदमा दर्ज

इज्जतनगर क्षेत्र के रहने वाले एक डॉक्टर के घर से उनकी सगाई की कीमती हीरे व सोने की अंगूठी चोरी हो गई। डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी बीमार सास की देखरेख के लिए एक महिला को रखा था उसने ही चोरी की है।

बरेलीApr 29, 2025 / 02:47 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र के रहने वाले एक डॉक्टर के घर से उनकी सगाई की कीमती हीरे व सोने की अंगूठी चोरी हो गई। डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी बीमार सास की देखरेख के लिए एक महिला को रखा था उसने ही चोरी की है।
पीड़ित डॉक्टर की तहरीर के आधार पर इज्जतनगर पुलिस ने बीडीए कॉलोनी की निवासी माया के खिलाफ चोरी और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित को धमकी दे रही महिला

महानगर के 38 ए उदयन निवासी डॉ. आलोक सागर गौतम के अनुसार एक अप्रैल को उनकी सगाई की अंगूठी कमरे से गायब हो गई। कमरे में उनकी बीमार सास को इलाज चल रहा था। जहां की देखरेख को जिम्मा उन्होंने माया को दे रखा था। आरोप है कि माया ने ही कमरे से अंगूठी चुराई। डॉक्टर का आरोप है कि माया उन्हें फोन के जरिए धमकी देती है और कहती है कि उसका पुलिस विभाग में ऊंचा रसूख है, इसलिए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

पुलिस पर भी गंभीर आरोप

चोरी की सूचना डॉ. आलोक ने तीन अप्रैल को इज्जतनगर थाने में दी थी। शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस ने कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी। 27 अप्रैल को दोबारा तहरीर देने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, लेकिन अब तक आरोपी से सख्ती से पूछताछ नहीं की गई है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / डॉक्टर के घर से हीरे और सोने की अंगूठी गायब, महिला केयरटेकर ने की चोरी, धमकी का भी आरोप, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो