खंभे से बांधकर की थी युवक की पिटाई
झांसी के रहने वाले युवक की दोस्ती गांव की एक विशेष समुदाय की युवती से हो गई थी। दोनों का प्रेम संबंध लंबे समय से चल रहा था। रविवार रात युवती के घरवालों के रिश्तेदारी में चले जाने के बाद युवक उसके घर मिलने पहुंचा। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया, और रस्सी से खंभे में बांधकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्राम प्रधान घटनास्थल पर मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया। वीडियो में भीड़ द्वारा युवक को पीटते और युवती को असहाय खड़े हुए देखा जा सकता है।
आरोपियों पर एफआईआर दर्ज, दो हिरासत में
वीडियो वायरल होने के बाद फरीदपुर थाने में तैनात सिपाही बब्लू कुमार ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। फरीदपुर थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि सिपाही की तहरीर के आधार पर आरोपी अंसार पुत्र इस्लाम नवी उर्फ गनिया, इस्लाम नवी उर्फ गनिया पुत्र मोहम्मद नवी, सूरज व मझला पुत्रगण ईशाक हाजी और पूर्व प्रधान हफीजुर्रहमान समेत 4-5 अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।