scriptप्रेमिका से मिलने गए युवक को खंभे से बांधकर पीटने वाले प्रधान समेत दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जाने पूरा मामला | Case filed against Pradhan and ten others who tied a young man to a pole and beat him up when he went to meet his girlfriend, know the full story | Patrika News
बरेली

प्रेमिका से मिलने गए युवक को खंभे से बांधकर पीटने वाले प्रधान समेत दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जाने पूरा मामला

फरीदपुर क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को आधी रात प्रेमिका से मिलने की कोशिश करना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पहले उसकी पिटाई की और फिर गांव के चौराहे पर बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा।

बरेलीApr 29, 2025 / 06:30 pm

Avanish Pandey

बरेली। फरीदपुर क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को आधी रात प्रेमिका से मिलने की कोशिश करना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पहले उसकी पिटाई की और फिर गांव के चौराहे पर बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा। अब इस मामले में फरीदपुर पुलिस ने पिटाई करने वाले चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

खंभे से बांधकर की थी युवक की पिटाई

झांसी के रहने वाले युवक की दोस्ती गांव की एक विशेष समुदाय की युवती से हो गई थी। दोनों का प्रेम संबंध लंबे समय से चल रहा था। रविवार रात युवती के घरवालों के रिश्तेदारी में चले जाने के बाद युवक उसके घर मिलने पहुंचा। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया, और रस्सी से खंभे में बांधकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्राम प्रधान घटनास्थल पर मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया। वीडियो में भीड़ द्वारा युवक को पीटते और युवती को असहाय खड़े हुए देखा जा सकता है।

आरोपियों पर एफआईआर दर्ज, दो हिरासत में

वीडियो वायरल होने के बाद फरीदपुर थाने में तैनात सिपाही बब्लू कुमार ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। फरीदपुर थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि सिपाही की तहरीर के आधार पर आरोपी अंसार पुत्र इस्लाम नवी उर्फ गनिया, इस्लाम नवी उर्फ गनिया पुत्र मोहम्मद नवी, सूरज व मझला पुत्रगण ईशाक हाजी और पूर्व प्रधान हफीजुर्रहमान समेत 4-5 अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / प्रेमिका से मिलने गए युवक को खंभे से बांधकर पीटने वाले प्रधान समेत दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जाने पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो