scriptपीलीभीत रोड पर चला बीडीए का बुलडोजर, पांच अवैध कॉलोनी ध्वस्त, कॉलोनाइजरों में खलबली | BDA's action against colonizers on Pilibhit Road, five illegal colonies demolished, panic among colonizers | Patrika News
बरेली

पीलीभीत रोड पर चला बीडीए का बुलडोजर, पांच अवैध कॉलोनी ध्वस्त, कॉलोनाइजरों में खलबली

पीलीभीत रोड पर अवैध तरीके से बसाई जा रही कॉलोनियों पर मंगलवार को बीडीए का बुलडोजर चला। कार्रवाई के दौरान पांच कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान अब और तेज होगा।

बरेलीApr 29, 2025 / 06:12 pm

Avanish Pandey

बरेली। पीलीभीत रोड पर अवैध तरीके से बसाई जा रही कॉलोनियों पर मंगलवार को बीडीए का बुलडोजर चला। कार्रवाई के दौरान पांच कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान अब और तेज होगा।

संबंधित खबरें

ये कॉलोनाइजर करा रहे थे अवैध निर्माण

पीलीभीत बाईपास रोड स्थित ग्राम खजुरिया जुल्फिकार में अर्जुन द्वारा करीब आठ बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी काटनी शुरू कर दी थी। सड़कें बन रही थीं और भूखंडों का चिन्हांकन भी किया जा रहा था। वहीं छोटे लाल गंगवार ने भी इसी इलाके में तीन अलग-अलग जगहों पर 6 बीघा, 5 बीघा और 3 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनियां विकसित करनी शुरू कर दी थीं। इसी तरह सलमान ने भी करीब 10 बीघा क्षेत्र में कॉलोनी बनाने का काम शुरू कर रखा था, जहां सीसी रोड और नालियां भी डाली जा रही थीं।

बीडीए की कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में हड़कंप

बीडीए की टीम मंगलवार को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बुलडोजर चलाकर सड़कों और अन्य निर्माणों को धराशायी कर दिया। अभियान का नेतृत्व अवर अभियंता बौधमणि गौतम, अजीत कुमार साहनी और सीताराम ने किया। प्राधिकरण ने आम जनता से अपील की है कि संपत्ति खरीदते समय यह जरूर जांच लें कि उसका नक्शा प्राधिकरण से स्वीकृत है या नहीं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अवैध कॉलोनियों और अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी बिना किसी रुकावट के चलती रहेगी।

Hindi News / Bareilly / पीलीभीत रोड पर चला बीडीए का बुलडोजर, पांच अवैध कॉलोनी ध्वस्त, कॉलोनाइजरों में खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो