scriptदहेज में बुलेट व 50 हजार न मिलने पर दिया तलाक, एसएसपी के आदेश पर पति समेत 8 पर एफआईआर | Divorced for not getting a bullet and 50 thousand in dowry, FIR lodged against husband and 8 others on SSP's order | Patrika News
बरेली

दहेज में बुलेट व 50 हजार न मिलने पर दिया तलाक, एसएसपी के आदेश पर पति समेत 8 पर एफआईआर

पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी 12 मई 2018 को इज्जतनगर के परतापुर चौधरी निवासी तालिब पुत्र हारुन के साथ हुई थी। शादी में मायकेवालों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया, लेकिन ससुराल पक्ष इससे नाखुश था।

बरेलीMar 16, 2025 / 03:28 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना, जबरन गर्भपात और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की, जिसक बाद इज्जतनगर पुलिस ने पति समेत आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

संबंधित खबरें

पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी 12 मई 2018 को इज्जतनगर के परतापुर चौधरी निवासी तालिब पुत्र हारुन के साथ हुई थी। शादी में मायकेवालों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया, लेकिन ससुराल पक्ष इससे नाखुश था। पति तालिब, ससुर हारून, देवर अलीम और नदीम, सास जैतून, ननद सारिया, भाभी नसरीन और साजिया लगातार बुलेट मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे।

दवा खिलाकर कराया गया गर्भपात, देवर ने की छेड़छाड़

पीड़िता ने बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष ने प्रताड़ित करते रहते थे। पहले दो बच्चों के जन्म के बाद, जब वह तीसरी बार गर्भवती हुई, तो जबरन दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि देवर नदीम और अलीम ने उसके साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया और परिवार के अन्य सदस्यों से शिकायत की, तो उसे ही पीटा गया और धमकाया गया कि जब तक मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये लेकर नहीं आएगी, तब तक इसी तरह प्रताड़ित किया जाएगा।

पति ने दिया तीन तलाक, घर से निकाला, पुलिस पर भी आरोप

पीड़िता के अनुसार 20 जनवरी को उसके पति तालिब ने उसे तीन बार “तलाक” कहकर रिश्ता खत्म कर दिया। इसके बाद पूरे परिवार ने मिलकर उसकी पिटाई की, गहने और कपड़े छीन लिए और बच्चों समेत घर से निकाल दिया। उसे धमकी दी गई कि अगर वह बिना दहेज के वापस आई, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता ने बताया कि उसने पहले भी इज्जतनगर थाने में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मजबूर होकर अब उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई।

Hindi News / Bareilly / दहेज में बुलेट व 50 हजार न मिलने पर दिया तलाक, एसएसपी के आदेश पर पति समेत 8 पर एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो