मुख्य अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव और उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट शिरीष मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथि एडीजीपी रमित शर्मा और उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त स्वतंत्र कुमार गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे: प्रो. आदेश मौर्य (इलाहाबाद यूनिवर्सिटी), प्रो. अमित सिंह (महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी), डॉ. नीता टंडन (वर्जिनिया यूनिवर्सिटी, यूएसए) – जिन्होंने एक्यूपंक्चर में उपाधि प्राप्त की है और उन्हें भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के विजेता
इस पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की गई:
- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी स्टॉल – बरेली कैंटोनमेंट बोर्ड (प्रथम स्थान)
- गंगा शील (द्वितीय स्थान)
- आईवीआरआई (तृतीय स्थान)
अन्य श्रेणियों में विजेता
टेरेस गार्डन – लेफ्टिनेंट कर्नल केवी कार्तिक (प्रथम स्थान)
फ्लावर लॉन (लार्ज) – सीईओ रेजिडेंस (प्रथम स्थान) फ्लावर लॉन – देवमूर्ति (प्रथम स्थान) स्मॉल लॉन – डॉ. मोनिका (प्रथम स्थान) स्कूल लॉन – व्यास वर्ल्ड, बिशप कॉनरैड (प्रथम स्थान)
बरेली में पहली बार ऑर्किड प्रदर्शनी
इस प्रदर्शनी का सबसे बड़ा आकर्षण बरेली में पहली बार ऑर्किड की विशेष प्रदर्शनी रही, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस आयोजन ने न केवल पर्यावरण प्रेमियों को आकर्षित किया, बल्कि बागवानी और जैव विविधता के महत्व को भी उजागर किया।