scriptझुमके पर चाय पीने जा रहे दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत, जाने | Patrika News
बरेली

झुमके पर चाय पीने जा रहे दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत, जाने

अलीगंज के गैनी निवासी 20 वर्षीय साहिल पुत्र आलम शाह और सीबीगंज के मोहल्ला सर्वोदयनगर निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद अजीम पुत्र गुड्डू, दोनों मथुरापुर स्थित बरेली हॉस्पिटल में कंपाउंडर के रूप में कार्यरत थे। रात में वे झुमका तिराहे पर चाय पीने गए थे।

बरेलीMar 16, 2025 / 05:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। सीबीगंज में शनिवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो कंपाउंडर दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।
अलीगंज के गैनी निवासी 20 वर्षीय साहिल पुत्र आलम शाह और सीबीगंज के मोहल्ला सर्वोदयनगर निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद अजीम पुत्र गुड्डू, दोनों मथुरापुर स्थित बरेली हॉस्पिटल में कंपाउंडर के रूप में कार्यरत थे। रात में वे झुमका तिराहे पर चाय पीने गए थे। चाय पीने के बाद जब वे वापस हॉस्पिटल लौट रहे थे, तभी परसाखेड़ा में रोड नंबर तीन के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजन

हादसे की सूचना मिलते ही सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल मिनी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वे भी अस्पताल पहुंच गए।

इलाज के दौरान दोनों की मौत

गंभीर रूप से घायल दोनों कंपाउंडरों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना से उनके परिवारों में मातम छा गया है। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Hindi News / Bareilly / झुमके पर चाय पीने जा रहे दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो