scriptशराबी पिता ने मासूम को किया अगवा, पुलिस ने 4 घंटे में किया बरामद, जाने | Patrika News
बरेली

शराबी पिता ने मासूम को किया अगवा, पुलिस ने 4 घंटे में किया बरामद, जाने

शहर में एक शराबी पिता द्वारा अपने 4 महीने के मासूम बेटे को जबरन उठा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए केवल 4 घंटे के भीतर बच्चे को बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया।

बरेलीFeb 14, 2025 / 07:16 pm

Avanish Pandey

बरेली। शहर में एक शराबी पिता द्वारा अपने 4 महीने के मासूम बेटे को जबरन उठा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए केवल 4 घंटे के भीतर बच्चे को बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया।

शिकायत मिलते ही हरकत में आई पुलिस

घटना की जानकारी पीड़िता भोजीपुरा के मैमोर निवासी तारावती ने एसएसपी दफ्तर में जनसुनवाई के दौरान दी। उन्होंने बताया कि उनके पति विजयपाल को शराब की लत है, जिससे तंग आकर वह अपने बेटे विशाल के साथ मायके में रहने लगी थीं। विजयपाल वहां पहुंचा और जबरन बच्चे को उठाकर ले गया। शिकायत मिलते ही एसएसपी ने थाना भोजीपुरा पुलिस का कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने तेजी से खोजबीन शुरू की और 4 घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।

मां की आंखों में खुशी के आंसू, पुलिस की प्रशंसा

बच्चे को वापस पाकर तारावती भावुक हो गईं और एसएसपी बरेली व पुलिस टीम के प्रति आभार जताते हुए दुआएं देने लगीं। इस घटना से पुलिस की कार्यकुशलता की जमकर सराहना हो रही है। तेजी से कार्रवाई कर बच्चे को बचाने वाली पुलिस टीम को लोगों से खूब प्रशंसा मिल रही है।

Hindi News / Bareilly / शराबी पिता ने मासूम को किया अगवा, पुलिस ने 4 घंटे में किया बरामद, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो