scriptUP Budget Session Highlights: पहले दिन भाषा को लेकर हुई बहस, आज भी हंगामे के आसार, अध्यक्ष ने कही ये बात  | UP Budget Session Highlights: There was a debate on language on the first day, there is a possibility of uproar today too, the Speaker said this | Patrika News
लखनऊ

UP Budget Session Highlights: पहले दिन भाषा को लेकर हुई बहस, आज भी हंगामे के आसार, अध्यक्ष ने कही ये बात 

UP Budget Day 1 Highlights: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। पहला ही दिन सत्र विपक्ष के जोरदार हंगामे के साथ शुर हुआ। दूसरे दिन भी हंगामे के आसार दिखाई दे रहे हैं। 

लखनऊFeb 19, 2025 / 11:01 am

Nishant Kumar

UP Budget Session
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हुआ। सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विधानसभा की कार्रवाही में भाषा को लेकर सरकार की नई नीति पर माता प्रसाद पांडेय के बयान पर सीएम योगी भड़क गए और कहा कि देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हो। 

विधानसभा अध्यक्ष ने क्या कहा ? 

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सत्र का सुचारू संचालन लोगों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है। विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और सरकार को सलाह देनी चाहिए। जरूरत पड़ने पर उन्हें आलोचना करने का भी अधिकार है। अध्यक्ष के रूप में, मैं आपको आश्वासन देता हूं कि सभी को अपने मुद्दे उठाने का उचित मौका मिलेगा।

आज भी हंगामे के आसार 

विपक्ष प्रयागराज के महाकुंभ में भगदड़ को लेकर सरकार को घेर सकता है। इसके साथ-साथ कैबिनेट मीटिंग में पास हुए नीतियों में किसानों को जोरदार झटका लगा है। गन्ने का दाम यथावत बना हुआ है। इस बात को लेकर विधानसभ में हंगामे के आसार दिखाई देते हैं। 
यह भी पढ़ें

कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी, किसानों को झटका, शहीद जवान के भाई को नौकरी

 

कल पेश होगा बजट 

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी 2025 (मंगलवार) से शुरू हो गया है। आज सत्र का दुसरा दिन है। कल यानी 20 फरवरी 2025 (गुरुवार) को उत्तर प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा। बजट पर विधानसभा 05 मार्च 2025 (बुधवार) तक चलेगा। 

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Lucknow / UP Budget Session Highlights: पहले दिन भाषा को लेकर हुई बहस, आज भी हंगामे के आसार, अध्यक्ष ने कही ये बात 

ट्रेंडिंग वीडियो