scriptअधिशासी अभियंता की रंगीन मिजाजी, महिला कंप्यूटर ऑपरेटर को भेजी चहकते दिल की इमोजी, व्हाट्सएप चैट वायरल | Patrika News
बरेली

अधिशासी अभियंता की रंगीन मिजाजी, महिला कंप्यूटर ऑपरेटर को भेजी चहकते दिल की इमोजी, व्हाट्सएप चैट वायरल

बिजली विभाग के एक अधिशासी अभियंता घूसखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद अब महिला कर्मचारियों को भेजी दिल वाली इमोजी की वायरल हुई चैट के आरोपों में घिर गए हैं। इससे पूरे विभाग में हड़कंप मचा दिया है।

बरेलीMay 16, 2025 / 09:38 pm

Avanish Pandey

बरेली। बिजली विभाग के एक अधिशासी अभियंता घूसखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद अब महिला कर्मचारियों को भेजी दिल वाली इमोजी की वायरल हुई चैट के आरोपों में घिर गए हैं। इससे पूरे विभाग में हड़कंप मचा दिया है।

पहले भी वायरल हुआ था घूस लेने का वीडियो

कुछ दिन पहले अधिशासी अभियंता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे 500-500 रुपये की दो गड्डियां लेते नजर आए थे। उन्होंने सफाई दी थी कि यह रकम एक “गुरुजी के अनुष्ठान” के लिए चढ़ावे की थी, लेकिन विभागीय और जनसामान्य स्तर पर उनकी दलील को स्वीकार नहीं किया गया।

महिला कर्मचारियों से कर रहे थे अभद्र संवाद

ताजा मामले में उन पर महिला कंप्यूटर ऑपरेटरों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और अभद्र व्हाट्सएप संदेश भेजने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने महिला कर्मचारियों से रोजाना ‘गुड मॉर्निंग’ और ‘गुड इवनिंग’ का मैसेज भेजने को कहा। इसके बाद उन्होंने स्वयं ‘लव यू’, ‘मिस यू’ और ‘इलू-इलू’ जैसे मैसेज भेजने शुरू कर दिए।

शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई

महिलाओं ने अधिशासी अभियंता के खिलाफ अधीक्षण अभियंता ब्रह्मपाल के कार्यालय में लिखित शिकायत दी थी। हालांकि, विभागीय सूत्रों के मुताबिक शिकायत पर जांच का आदेश तो हुआ, पर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

खुली व्हाट्सएप चैट से खुला राज

घटना का खुलासा तब हुआ जब वह कार्यालय में व्हाट्सएप खुला छोड़कर बाहर चले गए। इसी दौरान किसी ने उनकी स्क्रीन पर खुली अशोभनीय चैट के स्क्रीनशॉट लेकर वायरल कर दिए।

विभागीय कार्रवाई शुरू, शासन ने भी मांगी रिपोर्ट

चैट वायरल होने के बाद विभाग को मजबूरन हरकत में आना पड़ा। इस प्रकरण ने अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सूत्रों का कहना है कि शासन स्तर पर भी रिपोर्ट तलब की गई है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Bareilly / अधिशासी अभियंता की रंगीन मिजाजी, महिला कंप्यूटर ऑपरेटर को भेजी चहकते दिल की इमोजी, व्हाट्सएप चैट वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो