scriptबरेली के रियल एस्टेट कारोबारी पर यौन शोषण और धोखाधड़ी की एफआईआर | Patrika News
बरेली

बरेली के रियल एस्टेट कारोबारी पर यौन शोषण और धोखाधड़ी की एफआईआर

रियल एस्टेट कंपनी ‘इंफ्रा हाउस’ के मालिक संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ एक महिला कर्मचारी ने यौन शोषण और आर्थिक ठगी का इज्ज़तनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि संजीव ने न सिर्फ उसका शोषण किया, बल्कि उसकी हिस्सेदारी के 14.64 लाख रुपये भी हड़प लिए।

बरेलीFeb 20, 2025 / 09:04 am

Avanish Pandey

बरेली। रियल एस्टेट कंपनी ‘इंफ्रा हाउस’ के मालिक संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ एक महिला कर्मचारी ने यौन शोषण और आर्थिक ठगी का इज्ज़तनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि संजीव ने न सिर्फ उसका शोषण किया, बल्कि उसकी हिस्सेदारी के 14.64 लाख रुपये भी हड़प लिए।

नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप

इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह इंफ्रा हाउस रियल एस्टेट कंपनी में कार्यरत थी। संजीव श्रीवास्तव ने उसे फर्म में साझेदार बनाने का झांसा देकर दो लाख रुपये लिए, लेकिन दस्तावेजों में उसका नाम कहीं दर्ज नहीं किया।

शादी का झांसा देकर किया शोषण

महिला का आरोप है कि संजीव ने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का वादा किया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने महिला के अश्लील वीडियो भी बना लिए। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे नोटिस भेज दिया गया।

पत्नी के साथ मिलकर धमकाने का आरोप

पीड़िता का कहना है कि 13 फरवरी को संजीव श्रीवास्तव और उनकी पत्नी नीलम उनके घर पहुंचे और दरवाजे पर हंगामा किया। महिला ने आरोप लगाया कि संजीव और नीलम ने धमकी दी कि यदि वह ज्यादा विरोध करेगी तो उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

महिला की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने संजीव श्रीवास्तव और उनकी पत्नी नीलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / बरेली के रियल एस्टेट कारोबारी पर यौन शोषण और धोखाधड़ी की एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो