महिला की चीख से खुला मामला
मामला तब सामने आया जब एक युवती, जिसे नौकरी का झांसा देकर स्पा सेंटर लाया गया था, किसी तरह मौका पाकर मदद के लिए चिल्लाने लगी। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। सोमवार को डायल 112 को सूचना मिली कि प्रेमनगर क्षेत्र के एक स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पूछताछ के दौरान रिसेप्शन पर बैठी महिला मैनेजर संदेहास्पद जवाब देने लगी, जिसके बाद पुलिस ने अंदर छापा मारा।
लड़की को जबरन लाकर बना लिया बंधक
छापेमारी में पुलिस ने चार युवतियों और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और उन्हें थाने ले जाया गया। पूछताछ के दौरान एक युवती ने बताया कि उसे नौकरी का झांसा देकर 15 फरवरी को सुबह 10:30 बजे बुद्ध स्पा सेंटर लाया गया था, जहां उसे जबरन बंद कर दिया गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि स्पा सेंटर का मुख्य संचालक मोनू चौधरी है, जो भोली-भाली युवतियों को नौकरी का लालच देकर फंसाता और फिर उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेल देता। पुलिस ने मोनू चौधरी समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए आगे की जांच में जुटी है।