शराब के नशे में थे गाड़ी चालक
हाफिजगंज के हरीराम पुत्र हुलासीराम के अनुसार 10 फरवरी 2025 को उनके बेटे राहुल की गोद भराई का आयोजन किया गया था। वे अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ तीन गाड़ियों में सवार होकर भोजीपुरा के गांव जल्लालाबपुर गए थे। इन गाड़ियों को जयदेव उर्फ छोटा, भगवान दास (ओमकार का बेटा) और एक अज्ञात व्यक्ति चला रहे थे। शिकायत में बताया गया कि यात्रा के दौरान चालक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे।
रास्ते में गाड़ी रोककर लूटपाट, दी जान से मारने की धमकी
हरीराम के अनुसार जब वे कमुआ गांव की पुलिया के पास पहुंचे, तो वहां 25-30 लोगों का एक गिरोह घात लगाए बैठा था। आरोप है कि जयदेव, ओमकार और उनके साथियों ने गाड़ियों को जबरन रोक लिया और परिवार के साथ जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी, और महिलाओं के गहने और नकदी लूट ली। आरोपियों ने रेखा रानी के गले से सोने का हार, आरती देवी के कान से सोने की बालियां, हरीराम की पत्नी सुमित्रा देवी के पर्स से 20000 नकद लूट लिए, और राहुल की सोने की अंगूठी और कलाई घड़ी भी छीन ली। लुटेरों ने परिवार को धमकाते हुए कहा, “अगर किसी को बताया, तो जान से मार देंगे।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, एसएसपी से शिकायत
पीड़ितों के अनुसार, वे किसी तरह सरसों के खेत में छिपकर अपनी जान बचाने में सफल रहे और तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सुरक्षित घर छोड़ा, साथ ही थाने में लिखित शिकायत देने को कहा। हरीराम का कहना है कि उन्होंने तत्काल हाफिजगंज थाने में शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने एसएसपी बरेली से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उच्च अधिकारियों से मिलकर न्याय की मांग करेंगे।