scriptगुटखा कारोबारी के यहां फिर आयकर विभाग की छापेमारी, दस्तावेज खंगाल रही टीम | Patrika News
बरेली

गुटखा कारोबारी के यहां फिर आयकर विभाग की छापेमारी, दस्तावेज खंगाल रही टीम

गुटखा कारोबारी अमित भारद्वाज और उनके भाई रामसेवक के घर बीते दिनों आयकर की टीमों ने छापा मारा था। टीम ने अमित भारद्वाज के घर जांच की थी। वहीं उनके भाई रामसेवक के त्रिवटी नाथ मंदिर के पास स्थित बीडीए कालोनी के मकान में ताला तोड़कर जांच की थी। रामसेवक के घर में नहीं थे, मकान को सील कर लैपटॉप समेत कई दस्तावेज अपने साथ ले गई थी। अब एक बार फिर आयकर की टीम कार्रवाई करने रामसेवक के घर पहुंची है।

बरेलीFeb 21, 2025 / 04:03 pm

Avanish Pandey

बरेली। गुटखा कारोबारी अमित भारद्वाज और उनके भाई रामसेवक के घर बीते दिनों आयकर की टीमों ने छापा मारा था। टीम ने अमित भारद्वाज के घर जांच की थी। वहीं उनके भाई रामसेवक के त्रिवटी नाथ मंदिर के पास स्थित बीडीए कालोनी के मकान में ताला तोड़कर जांच की थी। रामसेवक के घर में नहीं थे, मकान को सील कर लैपटॉप समेत कई दस्तावेज अपने साथ ले गई थी। अब एक बार फिर आयकर की टीम कार्रवाई करने रामसेवक के घर पहुंची है।

13 फरवरी को सील लगाकर लौट गई थी टीम

बीती 12 फरवरी को नई दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने गुटखा कारोबारी अमित भारद्वाज और उनके भाई रामसेवक के यहां छापा मारा था। अगले दिन रामसेवक का मकान सील कर आयकर की टीमें लौट गईं थीं। रामसेवक महाकुंभ गए थे, अभी तीन दिन पहले वह महाकुंभ से वापस लौटे। शुक्रवार को नई दिल्ली से आई करीब 35 सदस्यीय टीम ने सुबह नौ बजे रामसेवक के घर की सील तोड़ी। इस दौरान रामसेवक भी मौजूद रहे। मकान के अंदर मौजूद आयकर विभाग की टीमें जांच में जुटी हुईं हैं । सप्ताह भर के अंदर दाे बार छापेमारी करना किसी बड़ी टैक्स चोरी की तरफ इशारा कर रहा है। आयकर के अधिकारियों ने अभी कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया है।

अमित भारद्वाज के गोदाम पर भी जांच जारी

जानकारी के मुताबिक आयकर की एक टीम गुप्ता चौराहा स्थित रामसेवक के भाई गुटखा कारोबारी अमित भारद्वाज के गोदाम पर भी मौजूद थी। यहां भी तमाम दस्तावेज खंगालने में टीम लगी हुई थी। बीती 12 फरवरी को हुई कार्रवाई के दौरान गुटखा कारोबारी अमित भारद्वाज की तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। कार्रवाई का दूसरे व्यापारियों ने विरोध भी किया था। डॉक्टरों ने अमित को चिकन पॉक्स की शिकायत बताई थी।

Hindi News / Bareilly / गुटखा कारोबारी के यहां फिर आयकर विभाग की छापेमारी, दस्तावेज खंगाल रही टीम

ट्रेंडिंग वीडियो