scriptबरेली में गगन गुटखा डीलर्स के ठिकानों पर आयकर छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का शक, व्यापारी की हालत बिगड़ी | Income tax raid on the premises of Gagan Gutkha dealers in Bareilly, suspicion of tax evasion of crores, | Patrika News
बरेली

बरेली में गगन गुटखा डीलर्स के ठिकानों पर आयकर छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का शक, व्यापारी की हालत बिगड़ी

गुटखा कारोबार में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के संदेह पर इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार सुबह गगन गुटखा डीलर्स के ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि गुटखा कारोबारी एक ही गाड़ी के बिल्टी नंबर पर कई गाड़ियों से माल फैक्ट्री से बाहर निकाल रहे थे। जीएसटी और इनकम टैक्स की चोरी कर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे थे।

बरेलीFeb 12, 2025 / 02:55 pm

Avanish Pandey

बरेली। गुटखा कारोबार में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के संदेह पर इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार सुबह गगन गुटखा डीलर्स के ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि गुटखा कारोबारी एक ही गाड़ी के बिल्टी नंबर पर कई गाड़ियों से माल फैक्ट्री से बाहर निकाल रहे थे। जीएसटी और इनकम टैक्स की चोरी कर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे थे। इनकम टैक्स की कार्रवाई के दौरान गगन गुटखा डीलर्स अमित भारद्वाज की हालत बिगड़ गई। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

व्यापारी की तबियत बिगड़ी, अस्पताल ले गई टीम

जानकारी के अनुसार सुबह से ही व्यापारी अमित भारद्वाज टीम की कस्टडी में थे। दोपहर में ताला तोड़कर घर से टीम के घुसने के कुछ देर बाद व्यापारी की हालत बिगड़ गई। वह बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद टीम पास के निजी अस्पताल ले गई। अभी भी टीम के कुछ सदस्य साथ में हैं। व्यापारिक संगठन भी अस्पताल की ओर रवाना हो गए।

प्रदेश के बड़े गुटखा कारोबारी रडार पर

प्रशासन की कड़ी नजर के बाद बरेली सहित प्रदेश के अन्य बड़े गुटखा कारोबारियों को रडार पर लिया गया। बरेली में गगन गुटखा से जुड़े कारोबारियों द्वारा टैक्स चोरी किए जाने की जानकारी मिलने के बाद इनकम टैक्स विभाग की कई टीमों ने एक साथ कार्रवाई शुरू कर दी।

भारद्वाज के ठिकानों पर रेड, घंटों चली तलाशी

छापेमारी के तहत गुटखा डीलर रामदास भारद्वाज और अमित भारद्वाज के ठिकानों पर इनकम टैक्स टीम ने दबिश दी। बरेली की टीबरी नाथ कॉलोनी, राजेंद्र नगर सहित कई स्थानों पर यह कार्रवाई की गई। भरद्वाज परिवार और नौकरों को बाहर जाने से रोका गया। अमित भारद्वाज को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। आयकर विभाग की टीमें घंटों से दस्तावेज खंगाल रही हैं। बरेली व्यापार मंडल के प्रमुख नेता भी हैं जिसके चलते व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया।

व्यापारियों में मचा हड़कंप, छापेमारी की खबर पर जुटे लोग

जैसे ही छापेमारी की खबर फैली, व्यापारी समाज में हलचल मच गई और कई लोग मौके पर पहुंचने लगे। बताया जा रहा है कि विभाग के पास पुख्ता सबूत हैं, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई है। आयकर विभाग जल्द ही जब्त किए गए दस्तावेजों और पूछताछ के आधार पर बड़ा खुलासा कर सकता है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में गगन गुटखा डीलर्स के ठिकानों पर आयकर छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का शक, व्यापारी की हालत बिगड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो