मुख्य आरोपी हिरासत में अन्य आरोपियों की तलाश जारी
प्रतापगढ़ के थाना अंतू सदर में गांव जूड़ापुर निवासी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि उनके बेटे अतुल पांडेय व अनुज पांडेय बरेली में सेटेलाइट रोडवेज स्टैंड पर एवीजी लॉजिस्टिक्स माल पार्सल कोरियर का काम परिवहन निगम से अनुबंध के तहत कर रहे थे। पांच साल के इस अनुबंध का स्थानीय कुली नौबत यादव और उसके साथी विरोध कर रहे थे। ये लोग अक्सर उनके बेटों को काम बंद कर यहां से भाग जाने की धमकी देते थे। आरोप लगाया कि इन लोगों ने साजिश के तहत उनके दोनों बेटों को गोली मार दी। इसमें उनके बड़े बेटे अनुज पांडेय की मौत हो गई। संजय पांडेय ने नौबत यादव, दिनेश यादव, राजन, कामदेव, नन्हे, इसरार व सुनील कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बारादरी पुलिस ने नौबत को रात में ही हिरासत में ले लिया, उससे दूसरे साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है।
दो फरवरी को कुली और मालिक के बीच हुई थी मारपीट
नौबत यादव की बातों में आकर कुली अक्सर अतुल और अनुज को परेशान कर रहे थे। अतुल ने बताया कि दो फरवरी को कुछ कुलियों ने उन लोगों से मारपीट कर दी। झगड़े में उनके सिर से खून आ गया। उन्होंने बारादरी थाने जाकर तहरीर दी तो पुलिस ने उन्हें भी बैठा लिया और फिर शांतिभंग में चालान कर दिया। इस झगड़े को लेकर बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय का कहना था कि ठेकेदार के लोगों और कुलियों में झगड़ा हुआ था। इसमें दोनों पक्ष के लोगों को चोट लगी थी। तब दोनों ही ओर से तहरीर दी गई थी। उन्होंने एक पक्ष से बिथरी के धारूपुर ठाकुरान निवासी रिजवान, नन्हे, शाजेब व कामदेव तो दूसरे पक्ष के अतुल पांडेय का शांतिभंगा में चालान कर दिया। दोनों ही पक्षों को मुचलका पाबंद किया गया था।