शांति की बारात बुधवार की रात नवाबगंज से आने वाली थी। गांव में पंडाल सज चुका था और हलवाइयों ने पकवान तैयार कर लिए थे। लेकिन दोपहर में आई मौत की खबर ने खुशियों को मातम में बदल दिया। जब शांति की मौत की खबर नवाबगंज पहुंची, तो बारात बीच रास्ते से ही वापस लौट गई।
शादी से कुछ घंटे पहले बिगड़ी तबीयत
बहेड़ी के देवीपुरा निवासी थान सिंह की बेटी शांति की शादी बुधवार रात नवाबगंज से आने वाली बारात के साथ तय थी। सुबह से ही शांति की तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन दोपहर करीब तीन बजे उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। उसे उल्टियां होने लगीं और कमजोरी बढ़ती चली गई। परिजन उसे शेखूपुर के सफा नर्सिंग होम ले गए, जहां कथित झोलाछाप चिकित्सक तस्नीम उर्फ भूरा ने इलाज शुरू किया। परिजनों के अनुसार डॉक्टर ने कहा कि कमजोरी है और ड्रिप चढ़ाने से आराम मिल जाएगा। लेकिन ड्रिप चढ़ाने के बाद शांति की हालत और अधिक गंभीर हो गई।
झोलाछाप गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज
तबीयत बिगड़ने पर तस्नीम ने युवती को बरेली के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे भोजीपुरा के एक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर गांव और रिश्तेदारों तक पहुंची, अस्पताल के बाहर हंगामा हो गया। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने अस्पताल परिसर में विरोध जताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता थान सिंह की तहरीर पर आरोपी तस्नीम उर्फ भूरा के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।