बेटे को धमकाने पर विरोध किया, तो हमला कर दिया
आशुतोष सिटी निवासी अनिल वाधवा पुत्र स्व. मनोहर लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे शिवम वाधवा का मोहल्ले में ही रहने वाले शिवांश मिश्रा उर्फ सोना पुत्र संजीव मिश्रा से पैसे का लेन-देन चल रहा था। शिवम जब पैसा वापस मांगने गया तो शिवांश ने टालमटोल शुरू कर दी। अनिल वाधवा के अनुसार मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे शिवम और शिवांश के बीच आशुतोष सिटी के गेट नंबर-1 पर कहासुनी हो गई। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तभी शिवांश मिश्रा अपने साथ मौजूद कुछ अज्ञात लोगों के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। अनिल वाधवा का आरोप है कि शिवांश ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे मारे और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग
वहीं दूसरी ओर शिवांश मिश्रा पुत्र संजीव मिश्रा ने भी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शिवम वाधवा उस पर लगातार पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था। शिवांश के अनुसार वह आशुतोष सिटी गेट नंबर-1 पर खड़ा था, तभी एक चार पहिया वाहन में सवार होकर शिवम वाधवा, रोहन ठाकुर, तुषार मिश्रा और दो अन्य अज्ञात युवक वहां पहुंचे। इनमें से एक व्यक्ति ने उस पर तमंचे से फायर किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। पीड़ित का दावा है कि हमलावरों ने उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और भीड़ इकट्ठा होने पर सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।