मथुरा के नगर आयुक्त नियुक्त किए गए जगप्रवेश
जग प्रवेश को मथुरा नगर निगम का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। जग प्रवेश वर्तमान में बरेली में सीडीओ के पद पर कार्यरत थे। 2 साल 11 महीने का काफी अच्छा कार्यकाल है। ये 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे मथुरा में खंड विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। उनके कार्यकाल में बरेली में कई विकास परियोजनाओं को गति मिली और ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर उनकी कार्यशैली की सराहना हुई।
देवयानी को मिली बरेली सीडीओ की जिम्मेदारी
झांसी में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात देवयानी को बरेली का नया मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। आईएएस देवयानी 2021 बैच की है। उन्होंने 2021 में यूपीएससी परीक्षा में 11वीं रैंक प्राप्त की। युवा और कर्मठ अधिकारी के रूप में पहचान बना चुकीं देवयानी को बरेली जैसे बड़े और संवेदनशील जिले की विकास योजनाओं के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। उनके सामने अब ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, निगरानी और मूल्यांकन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी।
ias शशांक चौधरी को यहां की जिम्मेदारी
मथुरा नगर निगम के नगर आयुक्त के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी शशांक चौधरी को उनके वर्तमान पद से स्थानांतरित कर लखनऊ में “इन्वेस्ट यूपी” परियोजना में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) के पद पर भेजा गया है। वह 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।