टैक्स की शत प्रतिशत वसूली करने के आदेश
वसूली में लापरवाही बरतने पर टैक्स विभाग के अधिकारियों पर शासन से लेकर प्रशासन की कार्रवाई होती रही हैं। शुक्रवार को नगरायुक्त ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके टैक्स रिकवरी की जानकारी मांगी। अधिकारियों को टैक्स की शत प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि शासन के निर्देश का पालन सभी को करना है। किसी भी कार्य में अनदेखी और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इनका रोका गया वेतन
जोन एक के कर समाहर्ता प्रमोद कुमार भारती, सलमान बैग और जोन चार के कपिल कुमार, अनुज कुमार का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। जोनल प्रभारियों को टैक्स रिकवरी समय पर न किए जाने और लक्ष्य की पूर्ति न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।