इस दौरान घर में घुसकर तीन लोगों को गोली मार दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदू युवक के मुस्लिम युवती को भगाने पर भड़का विवाद
एक हिंदू युवक एक मुस्लिम युवती को अपने साथ भगा ले गया था। इसी को लेकर दोनों समुदायों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गया। स्थिति बिगड़ने पर एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें वाजिद, रशीद और नावेद नामक तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी को सिर में तो किसी को पेट में गोली लगी है।
पुलिस बल तैनात, इलाके में तनाव
घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत हालात को काबू में करने का प्रयास किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। फिलहाल, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रशासन का सख्त रुख, दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी
बवाल के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है, जिसके चलते पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
इंस्पेक्टर इज्जतनगर विजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। मामले में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। तमंचा बरामद किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।