केंद्रीय बजट से होगा विकास, मध्यम वर्ग को राहत
जेपीएस राठौर ने केंद्रीय बजट 2025 को चौमुखी विकास का बजट बताते हुए कहा कि यह देश की आधारभूत संरचना को मजबूत करेगा और औद्योगिक क्षेत्र में नई गति देगा। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स के दायरे में अब सिर्फ 5% लोग आएंगे, जबकि 95% लोगों को राहत मिलेगी। इनकम टैक्स स्लैब को 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख करने से मध्यम वर्ग को सीधा फायदा मिलेगा। साथ ही, बजट में महिलाओं और उद्योगों के विकास को भी प्राथमिकता दी गई है।
राम मंदिर और कुंभ पर टिप्पणी करने वालों पर साधा निशाना
जेपीएस राठौर ने उन लोगों की कड़ी आलोचना की जो राम मंदिर और कुंभ मेले को लेकर नकारात्मक टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “ये लोग कभी मंदिरों में दर्शन के लिए नहीं जाते, कुंभ में स्नान करने नहीं जाते, लेकिन बाहर बैठकर टिप्पणियां जरूर करते हैं।” उन्होंने राम मंदिर को लेकर की गई वास्तु दोष संबंधी टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जो लोग दिल्ली में बैठकर दूरबीन से देखते हैं कि मंदिर में वास्तु दोष है, वे पहले खुद वहां जाकर देखें।”
पिछली सरकारों पर साधा निशाना, कानून व्यवस्था में सुधार का दावा
जेपीएस राठौर ने पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग होता था। उन्होंने कहा, “रामपुर में पुलिस अधीक्षक मंच से कहता था कि आज़म खां लोकप्रिय नेता हैं और उनके खिलाफ कोई नामांकन नहीं करना चाहिए। पुलिस का उपयोग भैंस खोजने में किया जाता था, जबकि आज पुलिस का उपयोग अपराध रोकने में हो रहा है।” उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराध का स्तर लगातार गिरा है और प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है। यही वजह है कि विरोधी बौखलाए हुए हैं और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
भाजपा नेताओं की मौजूदगी
शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल, एमएलसी महाराज सिंह, बरेली मेयर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अंकित माहेश्वरी, विष्णु शर्मा, राहुल साहू समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।