एसएसपी बरेली अनुराग आर्य की जांच
उनके इस व्यवहार से वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारी भी हैरान रह गए। जैसे ही यह मामला मीडिया में आया, डीजीपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए बरेली एसएसपी अनुराग आर्य को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। एसएसपी ने गहनता से पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट दी।एडीजी की संस्तुति के बाद डीजीपी को भेजी गई रिपोर्ट
एसएसपी अनुराग आर्य ने मुरादाबाद जाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए। फुटेज में रोहन झा की संदिग्ध हरकतें कैद पाई गईं। जांच रिपोर्ट एडीजी रमित शर्मा की संस्तुति के बाद डीजीपी को भेज दी गई। रोहन झा अवकाश पर थे, इसलिए उनका बयान अभी दर्ज नहीं किया गया। फिलहाल, अंतरिम जांच रिपोर्ट भेजी गई है, जिसमें आरोपों की पुष्टि होने के बाद डीजीपी ने उन्हें मुख्यालय से संबद्ध करने का आदेश दिया।कौन हैं रोहन झा
रोहन झा 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका मूल निवास बिहार में है, लेकिन उनका परिवार फिलहाल दिल्ली में रहता है। उनके परिवार में कई सदस्य आईएएस अधिकारी रहे हैं और बिहार सरकार में उच्च पदों पर कार्यरत रहे हैं।शिक्षा: गणित में बीएससी, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए
आईपीएस सेवा जॉइनिंग: 2021 बैच
मुरादाबाद में तैनाती: 2 सितंबर 2024