नगर निगम के बेलगाम बाबुओं के इश्क और मुश्क के चर्चे शहर में सुर्खियों में हैं। टैक्स बाबू सुनील राजपूत का मामला अभी थमा नहीं था कि नगर निगम के अय्यास बाबू की दिलफेंक मोहब्बत का किस्सा सामने आया है। दो बच्चों के बाप निगम के बाबू ने खुद को कुंवारा बताकर एक सरकारी स्कूल की टीचर को अपने जाल में फांस लिया। घरवालों से नजरें चुराकर नगर निगम में काम का बहाना बनाकर बाबू स्कूल टीचर के साथ रातें गुजार रहा है। यहां तक कि उनके हिल स्टेशन पर घूमने जाने की भी बातें सरेआम हो रहीं हैं।
बरेली नगर निगम का ये बाबू लकधक कपड़े पहने हमेश टिंच रहता है। एक सरकारी डयूटी के दौरान पिछले साल बाबू की स्कूल टीचर से मुलाकात हुई। बाबू ने खुद को कुंवारा बताया, हालांकि टीचर पहले से शादीशुदा थी। दोनों के बीच बातें होने लगीं, बात जानू, मेरा शोना, मेरा बाबू और माई लव तक पहुंच गई। काफी दिनों से दोनों की मोहब्बत का किस्सा चल रहा था, लेकिन इसी दौरान स्कूल टीचर के घरवालों को इसकी भनक लग गई। दरअसल स्कूल टीचर ने नगर निगम के बाबू की खातिर अपने पति से तलाक भी ले लिया है।
बरेली•Mar 25, 2025 / 07:03 pm•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / नगर निगम का अय्यास बाबू, कुंवारा बताकर सरकारी टीचर से कर रहा ईलू ईलू, एफआईआर की तैयारी