scriptशिकायत करने गए युवक को पुलिस ने हवालात में डाला, विधायक ने थाना घेरा, जाने मामला | The police put the youth who went to complain in the lockup, the MLA surrounded the police station, know the matter | Patrika News
बरेली

शिकायत करने गए युवक को पुलिस ने हवालात में डाला, विधायक ने थाना घेरा, जाने मामला

विरोधियों के खिलाफ बंधक बनाकर तमंचे के जोर पर दो लाख रुपये की मांग करने की शिकायत करने गए युवक को ही पुलिस ने हवालात के अंदर कर दिया। भाजपा विधायक श्याम बिहारी की सिफारिश के बावजूद उसे नहीं छोड़ा तो वह देर रात आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह और तमाम समर्थकों के साथ खुद थाने पहुंच गए और थाना घेर लिया। इसके बाद सीओ ने युवक को रिहा कराकर मामला शांत किया।

बरेलीFeb 14, 2025 / 12:50 pm

Avanish Pandey

बरेली। विरोधियों के खिलाफ बंधक बनाकर तमंचे के जोर पर दो लाख रुपये की मांग करने की शिकायत करने गए युवक को ही पुलिस ने हवालात के अंदर कर दिया। भाजपा विधायक श्याम बिहारी की सिफारिश के बावजूद उसे नहीं छोड़ा तो वह देर रात आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह और तमाम समर्थकों के साथ खुद थाने पहुंच गए और थाना घेर लिया। इसके बाद सीओ ने युवक को रिहा कराकर मामला शांत किया।

युवक को उठा ले गए आरोपी, बाइक में की तोड़फोड़

फरीदपुर के गांव हुलासपुर के मजरा गोविंदपुर में रहने वाली गुड्डी देवी के मुताबिक बुधवार शाम करीब पांच बजे उनका बेटा सोनू खेत पर गया था, जहां बाइक से पहुंचे गांव के ही अमरजीत और अनिल ने दो और साथियों के साथ उनके बेटे को पकड़कर गांव गोविंदपुर ले गए। गुड्डी के अनुसार उनकी दोनों से रंजिश चल रही है। उन्होंने अनिल के खिलाफ थाना फरीदपुर में 10 नवंबर 2024 को छेड़खानी का मुकदमा भी दर्ज कराया था। अनिल की बाइक को गांव वालों ने तोड़ दिया था। गुड्डी देवी के अनुसार अमरजीत और उसके साथी बाइक की एवज में ही उनसे दो लाख रुपये मांग रहे हैं। रकम न देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दे चुके हैं।

सिर पर तमंचा रखकर मांगे 2 लाख रुपए

गुड्डी का आरोप है कि आरोपी उनके बेटे को बुधवार को पकड़ ले गए थे। वह उनके चंगुल से दो घंटे बाद छूट पाया। घर लौटकर उसने बताया कि अमरजीत ने उसके सिर पर तमंचा रखकर दो लाख की मांग की थी। गुड्डी देवी ने यूपी 112 को फोन पर सूचना दी। गुड्डी का आरोप है कि पुलिस के कहने पर वह बेटे के साथ तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचीं, जहां इंस्पेक्टर ने उनके बेटे को ही हवालात में डाल दिया। काफी खुशामद के बाद भी उसे नहीं छोड़ा तो उन्होंने विधायक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। विधायक प्रो. श्याम बिहारी की सिफारिश भी इंस्पेक्टर ने अनसुनी कर दी। इस पर देर रात विधायक भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ कोतवाली पहुंच गए और समर्थकों के साथ थाना घेर लिया। कुछ देर बाद सीओ आशुतोष शिवम पहुंच गए उन्होंने गुड्डी देवी के बेटे को रिहा कराकर मामला शांत कराया।

Hindi News / Bareilly / शिकायत करने गए युवक को पुलिस ने हवालात में डाला, विधायक ने थाना घेरा, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो