scriptहिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, अब ये कार्रवाई होगी | The youth who posted objectionable pictures of Hindu deities was arrested, now this action will be taken | Patrika News
बरेली

हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, अब ये कार्रवाई होगी

सीबीगंज में सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

बरेलीMar 24, 2025 / 09:09 pm

Avanish Pandey

बरेली। सीबीगंज में सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की।

सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश

सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव चंदपुर काज़ियान निवासी अफसर हुसैन उर्फ आशिफ पुत्र रुखसार अहमद ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से हिंदू देवी-देवताओं के अश्लील चित्र पोस्ट किए थे। इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया। जब यह जानकारी राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार को मिली, तो उन्होंने सीबीगंज थाने के इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी पर मुकदमा दर्ज, पूछताछ जारी

सीबीगंज पुलिस ने इस मामले में आरोपी अफसर हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। वहीं दबिश देकर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, अब ये कार्रवाई होगी

ट्रेंडिंग वीडियो