सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश
सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव चंदपुर काज़ियान निवासी अफसर हुसैन उर्फ आशिफ पुत्र रुखसार अहमद ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से हिंदू देवी-देवताओं के अश्लील चित्र पोस्ट किए थे। इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया। जब यह जानकारी राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार को मिली, तो उन्होंने सीबीगंज थाने के इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पर मुकदमा दर्ज, पूछताछ जारी
सीबीगंज पुलिस ने इस मामले में आरोपी अफसर हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। वहीं दबिश देकर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।