परिवार वाले मान रहे हत्या, जांच की मांग, कर दिया रोड जाम
प्रेमनगर क्षेत्र के गढ़ी चौकी, थाना किला निवासी सचिन (21) पुत्र रमेश की हार्टमैन पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद उसे पड़ोस के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। मृतक के परिजन इसे हादसे की बजाय हत्या मान रहे हैं और उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की है। आक्रोशित लोगों ने अलखनाथ मंदिर रोड को भी जाम कर दिया था। इससे वहां गाड़ियों की लाइन लग गई। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। देर शाम इस मामले में पुलिस ने एक हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
पैरालाइसिस पिता का इकलौता सहारा था छात्र
बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा रोड पर स्कूल से लौट रहे 10वीं कक्षा के छात्र उदय प्रताप सिंह उर्फ मनु प्रताप (16) पुत्र गुलफाम सिंह को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। छात्र की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उदय प्रताप अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसके पिता पैरालाइसिस से पीड़ित हैं।
सड़क किनारे प्लाईवुड को ठीक कर रहा था, तभी गिर गया ऊपर
तीसरी घटना बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर में हुई, जहां प्लाईवुड से लदा एक टेंपो पलटने से चालक काफिल की मौत हो गई। हादसे के समय वह सड़क किनारे प्लाईवुड को सही कर रहा था, तभी पूरा माल उसके ऊपर गिर गया और उसकी मौके पर ही जान चली गई। परिवार ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया। तीनों हादसों से मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है और आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।