scriptअनियंत्रित डीसीएम ने यात्री शेड में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, तीन घायल, जाने मामला | Patrika News
बरेली

अनियंत्रित डीसीएम ने यात्री शेड में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, तीन घायल, जाने मामला

पुलिस के अनुसार डीसीएम की स्टेयरिंग फेल हो गई थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। इस दौरान डीसीएम के सामने चल रहे बाइक सवार को कुचलते हुए वाहन सीधे यात्री शेड में घुस गया।

बरेलीMar 12, 2025 / 02:00 pm

Avanish Pandey

बरेली। आंवला क्षेत्र में रामनगर मार्ग पर स्थित फुंदननगर गांव के मोड़ पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बरेली की ओर से आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर यात्री शेड में घुस गई, जिससे वहां बैठे तीन लोग घायल हो गए। वहीं, सड़क पर आगे चल रहा एक बाइक सवार भी डीसीएम की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

डीसीएम का स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार डीसीएम की स्टेयरिंग फेल हो गई थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। इस दौरान डीसीएम के सामने चल रहे बाइक सवार को कुचलते हुए वाहन सीधे यात्री शेड में घुस गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और डीसीएम चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

इस हादसे में अलीगंज के खैलम मोहिलाय निवासी बाइक सवार अनिकेत पुत्र गंगा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को तत्काल सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अनिकेत की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में मातम पसर गया।

Hindi News / Bareilly / अनियंत्रित डीसीएम ने यात्री शेड में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, तीन घायल, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो