scriptबरेली में महिला से मारपीट, मेडिकल संचालक पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज, जाने मामला | Woman beaten up, case filed against five including medical director husband | Patrika News
बरेली

बरेली में महिला से मारपीट, मेडिकल संचालक पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज, जाने मामला

प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि जब उसने मारपीट की शिकायत पुलिस से करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने दुबारा मारपीट की। इस मामले में प्रेमनगर पुलिस ने पति, सास, ससुर, ननद और देवर समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

बरेलीFeb 17, 2025 / 05:17 pm

Avanish Pandey

बरेली। प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि जब उसने मारपीट की शिकायत पुलिस से करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने दुबारा मारपीट की। इस मामले में प्रेमनगर पुलिस ने पति, सास, ससुर, ननद और देवर समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

शादी के दो महीने बाद से ही प्रताड़ना शुरू

प्रेमनगर के जनकपुरी निवासी आरती चंद्रा ने शिकायत पत्र में बताया कि मई 2023 में उनकी शादी जनकपुरी के ही शशांक गुलाटी से हुई थी। आरोप है कि शादी के दो महीने बाद ही ससुराल पक्ष ने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। पति शशांक, सास सरोज गुलाटी और ननद यामिनी गुलाटी आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। जब पति ने मारपीट की, तो महिला ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से उसे पीटा गया।

शराब के नशे में बाल खींचकर पीटा, घर बेचने की धमकी

आरती का आरोप है कि ससुराल पक्ष उसे मायके का घर बेचकर पैसे लाने के लिए दबाव डाल रहा था। जब उसने ऐसा करने से मना किया, तो पति ने शराब के नशे में डंडे से पीटा और बाल पकड़कर खींचा। ससुराल वालों ने उसे नौकरी करने और कमाई लाने का भी दबाव बनाया।

इन आरोपियों पर केस

प्रेमनगर पुलिस ने शशांक गुलाटी (पति), राकेश गुलाटी (ससुर), सरोज गुलाटी (सास), यामिनी गुलाटी (ननद) और सूजल गुलाटी (देवर) के खिलाफ मारपीट, धमकी और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / बरेली में महिला से मारपीट, मेडिकल संचालक पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो