शादी के दो महीने बाद से ही प्रताड़ना शुरू
प्रेमनगर के जनकपुरी निवासी आरती चंद्रा ने शिकायत पत्र में बताया कि मई 2023 में उनकी शादी जनकपुरी के ही शशांक गुलाटी से हुई थी। आरोप है कि शादी के दो महीने बाद ही ससुराल पक्ष ने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। पति शशांक, सास सरोज गुलाटी और ननद यामिनी गुलाटी आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। जब पति ने मारपीट की, तो महिला ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से उसे पीटा गया।
शराब के नशे में बाल खींचकर पीटा, घर बेचने की धमकी
आरती का आरोप है कि ससुराल पक्ष उसे मायके का घर बेचकर पैसे लाने के लिए दबाव डाल रहा था। जब उसने ऐसा करने से मना किया, तो पति ने शराब के नशे में डंडे से पीटा और बाल पकड़कर खींचा। ससुराल वालों ने उसे नौकरी करने और कमाई लाने का भी दबाव बनाया।
इन आरोपियों पर केस
प्रेमनगर पुलिस ने शशांक गुलाटी (पति), राकेश गुलाटी (ससुर), सरोज गुलाटी (सास), यामिनी गुलाटी (ननद) और सूजल गुलाटी (देवर) के खिलाफ मारपीट, धमकी और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।