script‘जयहिंद सभा’ में गहलोत बोले- ट्रंप पंचायती करने वाला कौन है? RSS और BJP पर लगाए गंभीर आरोप | Barmer Jai Hind Sabha Ashok Gehlot said Who is Trump to hold a Panchayati | Patrika News
बाड़मेर

‘जयहिंद सभा’ में गहलोत बोले- ट्रंप पंचायती करने वाला कौन है? RSS और BJP पर लगाए गंभीर आरोप

Congress Jai Hind Rally: राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में कांग्रेस पार्टी ने भारतीय सेना के सम्मान में ‘जयहिंद सभा’ का आयोजन किया।

बाड़मेरMay 26, 2025 / 02:04 pm

Nirmal Pareek

Ashok Gehlot

पूर्व सीएम अशोक गहलोत, फोटो सोर्स- राजस्थान पीसीसी

Congress Jai Hind Rally: राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में कांग्रेस पार्टी ने भारतीय सेना के सम्मान में ‘जयहिंद सभा’ का आयोजन किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर बालाजी फॉर्म हाउस स्थित वीरेंद्र धाम मेमोरियल छात्रावास परिसर में हुए इस आयोजन में युद्ध में वीरता दिखाने वाले सैनिकों, दिव्यांग जवानों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। उन्हें शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया गया।

संबंधित खबरें

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सांसद रणदीप सुरजेवाला, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

गहलोत ने सरकार से पूछे तीखे सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में भारतीय सेना को सलाम करते हुए कहा कि यह सभा सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि जब-जब देश पर हमला हुआ, सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पुलवामा, उरी, पहलगाम- हर मोर्चे पर सेना ने साहस दिखाया। हमें उन पर गर्व है।
हालांकि, गहलोत ने सरकार से यह भी सवाल किया कि अचानक सीजफायर क्यों किया गया। उन्होंने पूछा कि 22 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति के एक ट्वीट के बाद युद्धविराम की घोषणा कर दी गई। सरकार को देश को बताना चाहिए कि यह किन शर्तों पर हुआ। क्या पहलगाम के आतंकियों को सौंपा गया? क्या पाकिस्तान से आतंकियों को पनाह न देने का वादा लिया गया?

ट्रंप पंचायती करने वाला कौन है?- गहलोत

गहलोत ने अमेरिका की भूमिका पर भी कटाक्ष किया और कहा कि अमेरिका ने न कभी गोवा में साथ दिया, न सिक्किम में। फिर भी ट्रंप जैसे नेता कहते हैं कि कश्मीर मुद्दा हल करा देंगे। हम तीसरे मुल्क की पंचायती क्यों मानें?
गहलोत ने आरएसएस और भाजपा पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि RSS ने 80 साल तक नागपुर स्थित मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया। आज जब तिरंगा यात्रा निकालते हैं तो उसका सम्मान नहीं करते। जयपुर में भाजपा नेता तिरंगे से मुंह पोंछते और उसे पैरों से कुचलते देखे गए।
गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान को सबक सिखाया और दो टुकड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया भारत के साथ खड़ी थी, तब पाकिस्तान को सबक सिखाने का मौका था। लेकिन आपने केवल नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर संतोष कर लिया।

सीमा पर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

गहलोत ने सीमावर्ती इलाकों की सांप्रदायिक सौहार्द की सराहना करते हुए कहा कि यहां हिंदू और मुस्लिम सदियों से साथ रहते आए हैं। अमीन खान जैसे नेता इसकी मिसाल हैं। सेना के साथ यहां की जनता ने हमेशा मजबूती से खड़ा रहकर देश को मजबूत किया है।

Hindi News / Barmer / ‘जयहिंद सभा’ में गहलोत बोले- ट्रंप पंचायती करने वाला कौन है? RSS और BJP पर लगाए गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो