scriptअफेयर में दोस्त बन रहा था कांटा, पहले साथ में शराब पी फिर कर दी हत्या | Blind murder case revealed in Barmer and one accused arrested | Patrika News
बाड़मेर

अफेयर में दोस्त बन रहा था कांटा, पहले साथ में शराब पी फिर कर दी हत्या

सिणधरी के मंडावला-पायला रोड़ पर सरहद मंडावला में ईकड़ नाडी के पास एक युवक की हत्या कर सडक़ हादसे का रूप देने के मामले में सिणधरी थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

बाड़मेरFeb 20, 2025 / 03:43 pm

Kamlesh Sharma

Blind murder case
बालोतरा/ बाड़मेर। सिणधरी के मंडावला-पायला रोड़ पर सरहद मंडावला में ईकड़ नाडी के पास एक युवक की हत्या कर सडक़ हादसे का रूप देने के मामले में सिणधरी थाना पुलिस ने बुधवार को 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने प्रेम-प्रसंग के चलते नाबालिग के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

संबंधित खबरें

बालोतरा एसपी हरिशंकर ने बताया कि सिणधरी थाना क्षेत्र में निंबाराम पुत्र लाखाराम की हत्या के बाद सड़क हादसे का रूप देकर मृतक का शव सड़क किनारे फेंक दिया। सूचना मिलने पर सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण मौके पर पहुंचे। पुलिस को संदेह होने पर मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया। टीम ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी रमेश कुमार पुत्र नारणाराम निवासी मंडावला को गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक नाबालिग के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने में थानाधिकारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल आईदानराम की विशेष भूमिका रही।

पुलिस ने सोर्स से जुटाए साक्ष्य

पुलिस ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर को सड़क हादसे का रूप दे दिया और आरोपियों ने मोबाइल का भी उपयोग नहीं किया था। ऐसी स्थिति में पुलिस ने सड़क दुर्घटना की कॉल के जरिए मिली सूचना के आधार पर सोर्स को सक्रिय किया और जानकारी जुटाई। इस बीच हेड कांस्टेबल आईदान को अहम सुराग मिला। इसी को आधार बनाकर आरोपी रमेश को दस्तयाब किया। सख्ती से हुई पूछताछ के बाद हत्या का राज खुला।
यह भी पढ़ें

उदयपुर में महिला गैंगरेप मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो खुला राज

रमेश को खटक रहा था निंबा, पार्टी में बुलाया और मार डाला

पुलिस की जांच में सामने आया है कि निंबाराम का किसी लड़की से अफेयर था। यह बात रमेश को खटक रही थी। इस बीच निंबाराम रमेश के अफेयर के बीच में आ रहा था। ऐसे में रमेश ने निंबाराम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और कॉल कर पार्टी के लिए बुलाया। गांव से 200 मीटर दूरी पर सूनसान जगह पर गए। जहां एक किशोर भी साथ था। शराब पार्टी करने के बाद प्लान के तहत निंबाराम पर पत्थर व लाठियों से वार किए और मार डाला। सडक़ हादसे का रूप देने के लिए उसे बाइक पर बिठाया और सडक़ किनारे छोड़ कर भाग गए।

Hindi News / Barmer / अफेयर में दोस्त बन रहा था कांटा, पहले साथ में शराब पी फिर कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो