ये बोले रविंद्र सिंह भाटी
नमस्कार, मैं रविंद्र सिंह भाटी, बाड़मेर के तमाम लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि ‘प्रशासन द्वारा अभी हाई रेड अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में सब घर पर रहें। व्यापारी और दुकानदार भाई, हेवी रेड अलर्ट तक प्रतिष्ठान को मंगल रखकर घरवालों के साथ रहें। साथ ही जो डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और राजस्थान सरकार की तरफ से निर्देश आ रहे हैं, उनकी पूर्ण रूप से पालना करें। अगर कोई व्यक्ति निर्देशों की पालना नहीं कर रहा है, तो उनसे भी निवेदन है कि कृपया इसकी पालना करें। साथ ही यह आर्मी का बड़ा मूवमेंट है, ऐसे में उनकी किसी भी गतिविधियों को सोशल मीडिया पर अपलोड न करें, जिससे कि अपनी सूचना बाहर तक जाए।’‘आपकी छुट्टियां कैंसिल हो गई है, तुरंत आ जाएं….’ 5 दिन में ही बॉर्डर पर लौटा जवान, भावुक पत्नी बोली…
इन 6 जिलों में अलर्ट
राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और फलोदी जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके बाद से ही लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है।