कमांडेंट स्तर की अब बैठक
पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसएफ की अब एक और फ्लैग मीटिंग कमांडेंट स्तर की होगी, इसमें फिर इस मुद्दे को लेकर भारत कड़ा ऐतराज जताएगा। जीरो लाइन के निकट निर्माण कार्य को बीएसएफ गंभीरता से ले रहा है।150 मीटर में निर्माण कर रहा
मुनाबाव के सामने जीरो लाइन से 150 मीटर की सीमा में पाकिस्तान ने एक निर्माण प्रारंभ किया है। यह निर्माण जीरो लाइन के इतना नजदीक है कि भारत की सीमा क्षेत्र की गतिविधि साफ नजर आती है। इस निर्माण के प्रारंभ होते ही बीएसएफ ने ऐतराज किया। बीएसएफ ने पाकिस्तान को आपत्ति दर्ज करवाई कि यह बंकर का निर्माण हो रहा है। पाकिस्तान इससे मुकर गया और बताया कि यह तो टॉयलेट है।भारत की आपत्ति जारी
भारत ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि 150 मीटर के भीतर कोई भी निर्माण नहीं हो सकता है। बीएसएफ को इसकी जानकारी देना भी पार्क रैंजर्स के लिए जरूरी है। इसको लेकर कंपनी कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग में भी ऐतराज किया लेकिन पाकिस्तान ने निर्माण कार्य बंद नहीं किया है।गहलोत सरकार में मंत्री रहे रामलाल जाट के खिलाफ नहीं होगी CBI जांच, हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
निर्माण गलत हुआ है
हमने पाकिस्तान से फ्लैग मीटिंग में ऐतराज किया है। यह निर्माण एकदम गलत हुआ है। जीरो लाइन के 150 मीटर के दायरे में है, ऐसा पाकिस्तान नहीं कर सकता है। एक और फ्लैग मीटिंग होगी।-राजकुमार बसाटा, डीआइजी बीएसएफ