scriptबाड़मेर में हादसा; स्कूल का पिलर ढहा, एक छात्रा की मौत, दूसरी गंभीर घायल | School pillar collapsed in Barmer, one student died | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर में हादसा; स्कूल का पिलर ढहा, एक छात्रा की मौत, दूसरी गंभीर घायल

चौहटन उपखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाकाणा नाडी स्कूल का जर्जर पिलर ढहने के साथ ही मुख्य गेट गिरने से दो छात्राएं गंभीर घायल हो गईं। चौथी कक्षा की छात्रा विमला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

बाड़मेरMar 22, 2025 / 08:19 pm

Kamlesh Sharma

घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया

बाड़मेर। चौहटन उपखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाकाणा नाडी स्कूल का जर्जर पिलर ढहने के साथ ही मुख्य गेट गिरने से दो छात्राएं गंभीर घायल हो गईं। चौथी कक्षा की छात्रा विमला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि तीसरी कक्षा की छात्रा मीनाक्षी का उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार स्कूल में शनिवार को निर्धारित समय दोपहर बाद 4 बजे छुट्टी होने पर छात्राएं घर लौट रही थीं। इस दौरान मुख्य गेट के पास जर्जर पिलर ढह गया। दो छात्राएं पत्थरों के नीचे दब गईं। दोनों घायलों को चौहटन के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर जिला अस्पताल रेफर किया।
यह भी पढ़ें

नदी में डूबने से दो मासूम दोस्तों की मौत, परिवार के इकलौते बेटे थे, परिवार में मचा कोहराम

जहां छात्रा विमला (07) पुत्री महावीरकुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं छात्रा मीनाक्षी (06) पुत्री घंमडाराम बेनीवाल का उपचार चल रहा है। एसीबीईओ अमराराम ने बताया कि घटनाक्रम की जांच करवा रहे है। स्कूल में 17 विद्यार्थियों का नामांकन है और दो शिक्षक पदस्थापित हैं।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर में हादसा; स्कूल का पिलर ढहा, एक छात्रा की मौत, दूसरी गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो