आक्रांताओं के हमलों और किवदंतियों के कारण वीरान हुआ ऐतिहासिक स्थल किराडू अब दोबारा आबाद होने की आस जगी है। राज्य सरकार ने पहले इसे राजस्व गांव घोषित किया और अब इसे नई पंचायत समिति के रूप में प्रस्तावित किया गया है।बाड़मेर से करीब 40 किमी दूर स्थित किराडू को ‘राजस्थान का खजुराहो’ कहा जाता है। यहां 11वीं सदी में दक्षिण भारतीय शैली में बने मंदिरों का समूह है।
बाड़मेर•Apr 09, 2025 / 11:43 am•
Ratan Singh Dave
Hindi News / Barmer / यह कौनसा है राजस्थान का खजुराहो जो 11 वीं सदी बाद फिर होगा आबाद