scriptमुख्यमंत्री भजनलाल और उप मुख्यमंत्री ने क्यों पिया यहां गन्ने का ज्यूस | Patrika News
बाड़मेर

मुख्यमंत्री भजनलाल और उप मुख्यमंत्री ने क्यों पिया यहां गन्ने का ज्यूस

उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी व पूर्व सांसद मानवेंद्रसिंह जसोल सडक़ मार्ग से बाड़मेर की तरफ आ रहे थे। बीच रास्ते में उत्तरलाई निवासी मेहराराम राईका के यहां रुके। यहां उन्होंने देशी भोजन किया। इस मौके पर डॉ. प्रियंका चौधरी ने उन्हें देशी भोजन, कल्चर व संस्कृति समेत स्थिति को लेकर जानकारी उपलब्ध करवाई। इसके बाद दियाकुमारी ने कुएं से पानी संीचा। इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाए।

बाड़मेरMar 26, 2025 / 09:15 pm

Ratan Singh Dave

राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दियाकुमारी शहर के जोधपुर सडक़ मार्ग से गुजर रहे थे। यहां सडक़ किनारे खड़ी लालाराज प्रजापत की लारी पर रुककर गन्ने का ज्यूस पिया। यहां महिलाओं से संवाद भी किया।
रास्ते में किया देशी भोजन, कुएं से सिंचा पानी
उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी व पूर्व सांसद मानवेंद्रसिंह जसोल सडक़ मार्ग से बाड़मेर की तरफ आ रहे थे। बीच रास्ते में उत्तरलाई निवासी मेहराराम राईका के यहां रुके। यहां उन्होंने देशी भोजन किया। इस मौके पर डॉ. प्रियंका चौधरी ने उन्हें देशी भोजन, कल्चर व संस्कृति समेत स्थिति को लेकर जानकारी उपलब्ध करवाई। इसके बाद दियाकुमारी ने कुएं से पानी संीचा। इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाए।
पदमसिंह छाछरो मिले सीएम-डिप्टी सीएम
आदर्श स्टेडियम में पदमसिंह छाछरो से सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दियाकुमारी ने मुलाकात की गई। साथ ही पदमसिंह व अन्य ने छाछरो राजस्व गांव बनाने पर आभार व्यक्त किया। डिप्टी सीएम ने पदमसिंह का मुख्यमंत्री से परिचय करवाया और कहा कि भारत-पाक युद्ध के समय पिता भवानीसिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया। सीएम ने उन्हें जयपुर आने का न्यौता दिया।
हाईवे निर्माण की धीमीगति पर नाराज हुई डिप्टी सीएम
जोधपुर सडक़ मार्ग पर बागुडी-पचपदरा सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है। धीमीगति से चल रहे काम को लेकर डिप्टी सीएम दियाकुमारी ने अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाई। साथ्ज्ञ ही उन्होंने मुख्य अभियंता से 15 दिवस में वास्तविक रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि 2022 में काम स्वीकृत हुआ और अब 2025 चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या है तो उस टूकड़े को छोड़ देते, बाकी तो पूरा कर देते। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने कहा कि समय पर काम पूरा करके मुझे रिपोर्ट करेेंगे।

संबंधित खबरें

Hindi News / Barmer / मुख्यमंत्री भजनलाल और उप मुख्यमंत्री ने क्यों पिया यहां गन्ने का ज्यूस

ट्रेंडिंग वीडियो