scriptएमपी में कोलंबस झूले से गिरा युवक, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो | mp news Young man falls from Columbus swing live video | Patrika News
बड़वानी

एमपी में कोलंबस झूले से गिरा युवक, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

mp news: झूले से गिरने के बाद घायल हालत में तुरंत लोग युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं..।

बड़वानीMar 11, 2025 / 07:31 pm

Shailendra Sharma

barwani
mp news: मध्यप्रदेश के बड़वानी के सेंधवा से एक दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक तेज रफ्तार से झूल रहे झूले से गिरता हुआ दिख रहा है। झूले से गिरने के बाद युवक को घायल हालत में लोग अस्पताल ले गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो चुकी थी। पूरी घटना वीडियो में कैद हुई है और रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-

सेंधवा में शिवरात्रि के मेले के बाद भोंगरिया हाट में ये हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक सोहेल शेख नाम का युवक अपने दूसरे साथियों के साथ हाट में घूमने आया था। वो साथियों के साथ कोलंबस झूले (नाव झूले) में बैठा हुआ था। घटना शाम करीब 5 बजे की है झूला जिस वक्त अपनी पूरी रफ्तार पर था तभी सोहेल अचानक झूले से गिर गया। झूले में बैठे लोग वीडियो बना रहे थे और इन्हीं में से एक वीडियो में सोहेल के गिरने का वीडियो रिकॉर्ड हुआ है।

यह भी पढ़ें

‘एक रात गुजारनी होगी…’ बड़े नेता पर महिला का गंभीर आरोप


करीब 40 फीट की ऊंचाई से झूले से सोहेल के गिरने के कारण पूरे मेले में हड़कंप मच गया। तुरंत लोग उसे घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके चेहरे और सिर पर गंभीर चोट लगी थी। हादसे के बाद सोहेल के परिजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Barwani / एमपी में कोलंबस झूले से गिरा युवक, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो