
जगह-जगह श्रद्धालुओं व व्यापारियों ने मेले की प्रसिद्ध प्रसाद रूपी देशी घी की जलेबी अर्पित कर झांकी के दर्शन किए। जलेबी का भोग लगाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई। शोभायात्रा में श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे। श्रीजुगल दरबार नवयुवक मण्डल के बच्चों ने शोभायात्रा में पुष्पवर्षा की। विभिन्न मंदिरों के महंतों ने जुगल दरबार की आरती की। भगवान की शोभायात्रा दोपहर साढ़े 12 बजे मेला स्थल राउमावि परिसर पहुंची। जहां भगवान को विराजमान करने के बाद मन्दिर सेवायत शंकरलाल व मुकेश पण्डा ने आरती उतारी व प्रसाद वितरित किया। इसी के साथ मेला प्रारम्भ हुआ।
बगरू एसीपी हेमेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मेले में शान्ति व्यवस्था के लिए थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, कलवाडा सेज, बिंदायका, करणी विहार, वैशाली नगर व भाकरोटा थानाधिकारी सहित पुलिस जाप्ता व पचास पुलिस मित्रों को तैनात किया गया। करीब 150 से अधिक महिला-पुरुष पुलिस का जाप्ता मेले के समापन तक तैनात रहेगा। सीसीटीवी कैमरों से मेला स्थल पर नजर रखी जाएगी। पार्किंग के लिए किसान मार्केट, रामकुवार मन्दिर के पास, मंसूरी धर्मशाला व सरकारी स्कूल के पीछे व्यवस्था की गई है। इस बार तेज आवाज का डीजे बंद रहेगा।